भारत में covid 19 के नए मामले निकलकर सामने आये हैं ,जिसमे कुछ पिछले दिनों से बढोत्तरी देखने को मिली है |

image source - social media

पिछले 24 घंटों में एक दिन में 761 कोविड-19 संक्रमणों की वृद्धि और 12 मौतें दर्ज की गईं।

image source - social media

मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय केसलोड पिछले दिन के 4,423 से घटकर 4,334 हो गया।

image source - social media

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 838 लोग कोविड-19 से ठीक हुए

image source - social media

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत आंकी गई है।

image source - social media

अगर बात करे जनवरी 2020 में देश में कोविड-19 के प्रकोप के बाद से अब तक भारत में 4.50 करोड़ (4,50,16,604) दर्ज किए गए हैं।

image source - social media

वहीँ मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत आंकी गई है।

image source - social media

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 12 मौतों में से केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक मौत हुई

image source - social media

मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय केसलोड पिछले दिन के 4,423 से घटकर 4,334 हो गया।

image source - social media

The Times of india के अनुसार 24 घंटों में कुल 774 नए मामले देखे गये है |

image source - social media

पुदीना के ये फायदे जानकर दंग रह जायेंगे आपके , घर पर ही कर सकते है इसका उपयोग