“Google Gemini ai vs ChatGPT: जानिए कौन है बेहतर और क्यों Gemini ने उठाई Challenge

Google Gemini AI vs ChatGPT:: हेलो दोस्तों इस ai के ज़माने में अब चीजो को काफी अलग नजर से देखना शुरू हो गया है , अब चाहे आप AI की मदद से सब कुछ काम कर सकते है ,जब से chatgpt आया है उसने काम करने की तरीको को ही बादल कर रख दिया है | लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की AI की दुनिया में बड़ी – बड़ी IT कंपनियों में बहस शुरू हो चुकी है , हर कंपनी आपने आप को AI के क्षेत्र में सबसे आगे देखना चाहती है फिर वो चाहे Google हो या microsoft या फिर chatgpt ही क्यों न |

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

लेकिन इसी के चलते google ने अब Bard के बाद एक और नया AI tool लांच कर दिया है जिसे Google gemini ai नाम दिया गया है google ने इसे 6 दिसम्बर 2023 को लांच किया है |

Google Gemini ai क्यों लांच किया गया है ?

google gemini ai को लांच करने की सबसे बड़ी बजह chatgpt को टक्कर देना है क्योकि chatgpt ने आते है मार्केट में सबसे ज्यादा तहलका मचा दिया था लेकिन उसके बाद chatgpt में कुछ महीने से 12% गिरावट देखने को मिली है | लेकिन इसकी बजह से मार्केट में कई ai tools available हो गये है | जैसे – auto clip maker ai , deefake ai , और deep nude ai , जिनका आज मार्केट में बुरु तरह से दुरपयोग किया जा रहा है | अभी हल ही की घटना है किसी ने deep फेक ai की मदद से तेलगु के जानी मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंधना का deep फेक विडियो काफी वायरल हुआ था ,जिसको लेकर उन्होंने social मीडिया पर react भी किया था और साथ ही नाराजगी भी जताई थी | लेकिन अब google ने ऐसा कोई tool लांच नही किया है google ने इस tool को केवल study और इनफार्मेशन देने के उद्देश्य से लांच किया है |

Google Gemini ai क्या -क्या कर सकता है ?

gemini ai को education और tech से related इनफार्मेशन देने के लिए लांच किया गया है ,इसमें कई सारे नए features भी ऐड किये गये है जिसकी मदद से आप text, image , video और high – quality प्रोग्रामिंग भाषायो के code भी इसकी मदद से लिख सकते है | इसके साथ ही gemini ai का इस्तेमाल एंड्राइड mobiles में भी किया जायेगा | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की google gemini ai google की पुरानी technology PalM 2 पर बनाया गया है ,यह technology ai और deep learning का इस्तेमाल करती है ,जो users के अनुसार इनपुट को पढ़कर ,उसके बाद data analysis करती है और users के उसके अनुसार आउटपुट देने का कार्य करती है |

आइये जानते है PalM 2 technology क्या है ?

PalM 2 एक generative ai technology है जो multimodel का कार्य क्र सकती है यह technology 100 से अधिक प्रोग्रामिंग भाषायो को कवर कर सकती है और साथ ही कुछ प्रचलित computers भाषायो जैसे python, java, c++और go के high -quality code लिख सकती है तथा उन्हें इन्प्लेमेंट भी कर सकती है | और साथ ही इसकी मदद से आप chatgpt की तरह अणि आवश्यकता अनुसार आपनी इनफार्मेशन विडियो, images , और text के रूप में प्राप्त कर सकते है |

क्या google gemini vs chatgpt संभव है ?

अगर आपके मन में यह सवाल उठता है की google vs chatgpt या gemini vs chatgpt ,तो इसके पीछे का मुख्य कारण में आपको बताता हूँ , क्योकि जब chatgpt को बनाया गया था तो openai ने इसे non profit श्रेणी में रखा था मतलब openai ने इसे केवल लोगो की सहायता के लिए बनाया था , उनका उद्देश्य इससे profit करना नही था ,लेकिन कुछ समय बाद chatgpt का अधिक उपयोग किया गया उस समय chatgpt ने chatgpt 4 लांच किया हो की इसका paid version था ,इसलिए openai की टीम में कई employee fired किये गये ,यहाँ तक की जो openai के CEO थे SAM Altman को openai ने fired कर दिया था लेकिन फिर बाद में उन्हें बुला लिया गया ,इससे chatgpt के users 10 से 12 % तक घाट गये थे |

लेकिन google ने अभी तक ऐसा कोई काम नही किया है बल्कि google ने सबसे पहले अपना google bard ai tool लांच किया उसके बाद अब यह gemini ai ,ये दोनों tools PalM 2 technology के द्वारा बनाये गये है |

Read More

Redmi 13C 5G: Redmi का यह phone इस तारीख को करेगा डेब्यू , features में है सबका बाप

Redmi Note 13 Plus 5G: 200MP कैमरा वाले Redmi के इस फ़ोन के फीचर हुए लीक , जाने कब होगा लांच

Leave a Comment