iQOO Z9 5G: iQOO का पहला 5G फ़ोन जिसमें आपको 6000 mAh की बैटरी और 120 Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट मिल रहे है दोनों एक साथ

iQOO Z9 5G: हेलो दोस्तों आज हम आपको iQOO Z9 के लांच की खबर बताने वाले है क्योकि कम्पनी जल्दी है अपना नया iQOO Z9 भारत में 5G के रूप में लांच करने वाली है | iQOO Z9 के लांच करने की खबर iQOO ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पेज के माध्यम से दी है इसके साथ ही कंपनी ने इसके specs और इंट्रो को लेकर twitter पर एक short treaser भी release किया है | iQOO Z9 को कंपनी लगभग 36,990 रूपए की कीमत के साथ मार्केट में उतारने वाली है | तो चलिए आज हम आपको 36, हजार की कीमत वाले iQOO Z9 की कुछ specs और features के बारे में बताते है तो पोस्ट को पूरा पढ़िए, जिससे आपको iQOO Z9 5G के बारे में फुल इनफार्मेशन मिल सके |

iQOO Z9 5G Review

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर बात करे इसके review की तो कंपनी इस मोबाइल को latest AI features के साथ भारत में लांच करेगी ,इस बात की पुष्टि कंपनी ने इसके treaser के माध्यम से दी है | साथ कंपनी इसे लगभग 36,990 रूपए की कीमत के साथ भारत के मार्केट में पेश कर सकती है ,हालाकि कंपनी ने अभी इसके ऑफिसियल कीमत की बात नहीं बताई है | iQOO Z9 5G को लगभग नवम्बर 2024 के अंत तक लांच किया जायेगा | इस phone में कंपनी MediaTek Dimensity का प्रोसेसर देने वाली है साथ ही इसमें आपको 8gb रैम और 128gb storage भी दिया जायेगा |

iQOO Z9 5G में मिलेगे ये 5 बेहतरीन Specifications

अगर बात करे इसमें features की तो कंपनी iQOO Z9 5G में कुछ एजी features देने वाली है ज आपको इस ब्रांड के अन्य mobiles में नही देखने को मिले होंगे , ये 5 features निम्न है –

1 . डिस्प्ले : iQOO Z9 5G में आपको लगभग 6.67 इंच की display मिलने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट लगभग 120 Hz का रहने वाला है जो आपको iQOO के अभी तक किसी 5G सीरीज में नही मिला है | इसके साथ ही इसमें आपको AMOLED display तथा गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलने वाला है जिसका टच सैंपलिंग rate लगभग 300Hz का होगा |

GGw6uW5WcAAi0Xq

2 . प्रोसेसर : अगर बात करे इस iQOO Z9 5G में प्रोसेसर की तो कंपनी ने इसमें Octa-Core MediaTek Dimensity 7200 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया है ,इस प्रोसेसर की खास बात यह है की मोबाइल की फाइल्स एक्सेस स्पीड और इसकी बैटरी की बैलेंस में रखता है और साथ ही मोबाइल की performance को भी मेन्टेन किये रहता है |

3. 50MP Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा : कंपनी ने iQOO Z9 5G में एक बेहतरीन camera features दिया है क्योकि iQOO Z9 5G में आपको 50MP Sony IMX882 OIS camera मिलने वाला है साथ इसमें आपको 2x optical zooming भी देखने को मिलेगी जिसके द्वारा आप काफी दूर का विडियो और image शूट कर सकते है वो भी बिना pixels के कम हुए |

4. स्टोरेज क्षमता : iQOO Z9 5G में आपको 8 GB रैम और लगभग 128GB का storage इलने वाला है साथ ही सीमे virtual रैम support भी मिलने वाला हा जिसके द्वारा आप iQOO के cloud features का भी लाभ उठा सकेंगे |

5. लेटेस्ट एंड्राइड OS : कंपनी ने इस फ़ोन में latest एंड्राइड version V14 का उपयोग किया है जोया एंड्राइड का नया version है जिसे एंड्राइड ने 2023 में release किया था , यह वहुत ही fast और UI के लिए बहुत ही आवश्यक version है |

iQOO Z9 5G features

Specs Details
Brand NameiQOO Z9 5G
Official Websitewww.iQOO.com or iQOO Global
Battery6000mAh Battery with 44w fast charging
Sensorson screen fingerprint sensor, proximity sensor, Light sensor
Network Connectivity5G Support, Dual Sim Nano Technology, wifi(802.11) + Bluetooth(5.3 Latest ), USB Tethring
Price 36,990 rupay (expected)
Launch Date24 Nov 2024(expected), According Company

iQOO Z9 5G साल 2024 के अंत तक करेगा डेब्यू

अगर बात करे iQOO Z9 5G के लांच होने की तो कोम्लान्य ने अभी इसकी ऑफिसियल लांच date घोषित नही की है लेकिन फिर भी कुछ बड़े -बड़े gadget websites जैसे 91mobiles और gadget now के माध्यम से इसे लगभग नवम्बर 2024 रक् लांच किया जा सकता है |

Leave a Comment