भारत का पहला IP69 रेटिंग वाला 5G फ़ोन OPPO करेगा लांच , जाने कीमत

OPPO F27 Pro 5g launch date in india: Oppo जल्दी ही अपना नया 5G फोन भारत में लांच करेगा | इस फ़ोन में कंपनी सबसे खास IP69 रेटिंग दे सकती है | साथ ही OPPO F27 Pro में आपको 8gb रैम के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा | कंपनी इसकी परफॉरमेंस को बेटर रखने के लिए MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का प्रोसेसर देने वाली है | OPPO F27 Pro भारत का पहला IP69 रेटिंग वाला बन सकता है | आईये देखते है इसके नए लुक आयर स्पेसिफिकेशन के बारे में |

OPPO F27 Pro 5g Review ( डिटेल्स )

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

OPPO F27 Pro भारत में इसलिए चर्चा में है क्योकि इसमें पहले बार IP69 रेटिंग मिल रही है | इसलिए काफी भारतीय यूजर इसके लांच होने का अभी से इन्तजार कर रहे हैं | खुशखबरी की बात यह है की OPPO F27 Pro अब जल्दी ही भारत में रिलीज़ होने वाला है , इसके रिलीज़ होने की नीचे जानकारी दी है | IP69 rating इसे पानी , धूल और debris से भी बचाएगी | IP69 Rating अभी तक कई बड़े ब्रांड जैसे – Samsung, iPhone जैसे मोबाइल्स में भी नही दी गयी है अभी तक |

ये भी पढ़े – Lava Yuva 5G मात्र 9,499 रूपए की कीमत में 8GB रैम और 5000 mAh की बैटरी के साथ होगा लांच

OPPO F27 Pro 5g price (लीक )

अगर बात करें OPPO F27 Pro की भारत में कीमत की तो गूगल और कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इसकी कीमत 27,990 /- रूपए बताई जा रही है | लीक के अनुसार इसमें 3D curved AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है | इसके साथ ही इसमें कॉसमॉस रिंग के साथ लेदर बैक में भी दिखाई दिया है , वहीँ नीचे इसमें बीच में नीले रंग की पट्टी है और किनारों पर ब्लैक कलर है |

OPPO F27 Pro 5g Specifications

SpecsDetails
Display6.7-Inch, FHD+AMOLED Screen, 120Hz Refresh Rate
WaterproofIP69 Rating( Once Time)
ProcessorMediaTek Dimensity 7050 Chipset
OSAndroid v14(Latest)
Camera64MP Primary Camera, 8MP Ultra Wide Camera, 32MP Selfie Camera(Front Camera)
Storage8GB RAM + 256GB ROM
Battery5000 mAh Battery, 67W Fast Charging
Connectivity5G Support, Dual sim Support, wi-fi(802.11), Bluetooth(v5.2)
SensorFingerprint Sensor(On – Screen), Proximity sensor, Light sensor

OPPO F27 Pro launch date in india

अगर बात करें OPPO F27 Pro के लांच डेट की तो कंपनी ने इसकी लांच डेट का ऑफिसियल ऐलान नही किया है , लेकिन कुछ बड़ी वेबसाइट और गूगल लिस्टिंग के माध्यम से पता चला हा की इसे 29 जुलाई तक लांच किया जा सकते है | जैसे ही OPPO F27 Pro के लांच डेट की ऑफिसियल जानकारी प्राप्त होती है , मै आपको सबसे पहले बताने वाल प्रयास करूँगा |

ये भी पढ़े – Motorola ने किया मात्र 7 हजार रूपए की कीमत में 5000 mAh बैटरी और 4GB रैम वाला मोबाइल लांच

Leave a Comment