जानिए कितने पैसे दिए Tata Cars ने punch.ev को आईपीएल 2024 में ब्राडकास्टिंग के लिए

अगर आप आईपीएल देखे हैं तो आपने बहुत सारे एडवरटाइजिंग विडियो फोटो और कई स्टीकर देखें होंगे जो आपके मैच को लाइव चलाते हुए दिखाए जाते हैं | ऐसे ही आपने एक एड टाटा की न्यू कार punch.ev का भी देखा होगा | आईपीएल 2024 में आपको सिफ punch.ev का एडवरटाइजिंग देखने को मिलेगा|

punch.ev in IPL 2024 Price – जानिए कितना दिया पैसा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल प्रत्येक साल एक नया ब्रांड प्रमोट करता है और इनसे मोटा पैसा चार्ज करता है | क्या आपको पता है की आईपीएल 2024 में Tata Cars ने punch.ev को प्रमोट करने के लिए कितना पैसा दिया है ,आईये देखते हैं | आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से शुरू हो चूका है , साथ ही जिसके लगभग 18 मैच हो चुके हैं | अगर आप आईपीएल मैच को शुरू से लेकर अंत तक पूरा देखते हैं तो आपने Tata Punch.ev का एड जरुर देखा होगा , और फिर आपके मन में सवाल आया होगा की इस गाडी को बार -बार ब्रोडकास्ट क्यों किया जा रहा है ? और कंपनी ने इसे प्रोमोट करने के लिए कितना पैसा खर्च किया है |

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आईपीएल 2024 में टाटा ने अपनी नयी कार punch.ev को बड़े परदे पर दिखाने के लिए जानकारी के मुताबिक लगभग 16.4 लाख रूपए का खर्च किया है , जबकि आईपीएल 2024 में केवल 16 लाख का खर्चा किया था | और ये एड केवल प्रत्येक आईपीएल मैच में 10 सेकंड डटक दिखाया जा सकता है |

क्या एड दिखाने से कंपनी को मुनाफा होता है ?

अगर कोई कंपनी अपने किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करती है किसी भी प्लेटफार्म पर तो सबसे पहले उसे प्लेटफार्म द्वारा मांगी गयी फीस पे करनी होती है, इसके बाद प्रमोशन कुछ शर्तो के आधार पर किया जाता है , और इस प्रिक्रिया को सोशल मीडिया मार्केटिंग और ब्राडकास्टिंग मार्केटिंग भी कहते है | जिससे कंपनी को लगभग 30% से 40% तक प्रॉफिट , प्रोडक्ट की पहचान और ब्रांड का नाम लोगो को पता चलता है | ये एक बेस्ट तरीका होता है जिसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को लोगो तक पंहुचा सकते हो , जिससे लोगो को आपके प्रोडक्ट की खूबियाँ पता चलेगी , और साथ ही आपका प्रोडक्ट अगर उनकी समस्या का समाधान करता है तो लोग आपका प्रोडक्ट खरीदेंगे भी |

ये भी पढ़े – Tata Harrier EV 4×4 2024 में होगी लॉन्च, खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ एंट्री मारेगी ये ऑफरोडर ईवी

Leave a Comment