CUET Correction window हुई ओपन , करेक्शन करते समय ये गलती पुनः न करें

अगर आपने CUET के माध्यम से किसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए फॉर्म भरा है और आपका आपका किसी कारण से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गयी , तो आपके पास उसे ठीक करने का यह सुनहरा मौका है क्योकि CUET ने इसके करेक्शन के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है | जिस भी कैंडिडेट की कोई भी डिटेल्स गलत भर गयी है , वो जल्दी ही अपने फॉर्म में करेक्शन कर ले , क्योकि यह विंडो के वाल 7 अप्रैल 2024 तक ही ओपन रहेगी | बोर्ड ने मात्र 2 दिन के लिए CUET Correction window ओपन की | अगर आपको नही पता की करेक्शन कैसे करना है तो नीचे मैंने कुछ तरीके बताएं हैं जिनके माध्यम से आपको अपना करेक्शन कर लेना है |

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

cuet का फॉर्म भरते हुए अगर आपसे कोई गलती हुई है तो अब आप जल्दी से अपना करेक्शन कर सकते हैं क्योकि बोर्ड ने 6 से 7 अप्रैल तक इसकी Correction window खोल रखी है | अगर आपको पता नही है की कैसे करेक्शन करना है तो इसके लिए नीचे मैंने कुछ महत्वपूर्ण स्टेप दिए हैं , उन्हें आप पढ़कर अपना करेक्शन कर सकते हैं | Correction window 2024 के लिए डायरेक्ट लिंक http://exams.nta.ac.in/CUET-UG है |

ये भी पढ़े – Download UPSC NDA Final Result 2023: एक क्लिक में करें रिजल्ट डाउनलोड

CUET -UG 2024 के लिए करेक्शन कैसे करें ?

अगर आपके CUET का फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गयी थी , तो अब आप अपना फॉर्म आसानी से करेक्शन कर सकते हैं , NTA ने इसमें करेक्शन करने के लिए 6 और 7 अप्रैल को CUET Correction window ओपन कर दी है , अब आप आसानी से अपना करेक्शन कर सकेंगे |

CUET-UG के करेक्शन के लिए दिए गये स्टेप फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने NTA CUET का ऑफिसियल पेज खुल जायेगा |
  • पेज के लेफ्ट कोने पर आपको Latest news वाला ऑप्शन मिल जायेगा , वहां पर आपको CUET के करेक्शन के लिए लॉग इन करने को बोलेगा |
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा , और उसमे आपको आपको अपना एप्लीकेशन नंबर , पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन करना होगा |
  • जैसे ही लॉग इन हो जाये उसके बाद फिर आप अपना फॉर्म एडिट कर पाएंगे , और जहाँ भी गलती हुई है उसे ठीक पाएंगे |
  • इसके बाद आपको सावधानी पूर्वक अपना फॉर्म करेक्शन करना है , करेक्शन करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है |

CUET UG 2024 में करेक्शन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

CUET Correction window 2024 ओपन हो चुकी है , जिस भी कैंडिडेट का फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गयी या फिर उसमे कोई गलती दिखा रहा है तो NTA ने इसमें करेक्शन करने के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है , ऊपर दिए गये स्टेप को पढ़कर आप अपना फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं और साथ ही जब आप करेक्शन करें तो दस्तावेज के माध्यम से ही करेक्शन करें –

  • पर्सनल जानकारी – 10th क्लास के अनुसार
  • पोस्टल जानकारी – आधार कार्ड के आधार पर
  • शैक्षणिक जानकारी – गत वर्ष के प्रमाणपत्र के आधार पर

CUET UG Correction window 2024 के लिए FAQs

cuet ug 2024 के लिए सुधार खिड़की खुली है?

जी हाँ , NTA ने cuet ug 2024 के सुधर के लिए करेक्शन विंडो 6 और 7 अप्रैल तक ओपन की है | जिन कैंडिडेट का फॉर्म भरते समय गलत हो गया था वह इस कोर्रेक्टिन विंडो के माध्यम से खोल सकते हैं |

cuet ug 2024 correction last date ?

cuet ug 2024 के करेक्शन के लिए लास्ट डेट 7 अप्रैल 2024 है , और NTA बोर्ड ने इसे 6 अप्रैल को ओपन किया था |

ये भी पढ़े – CTET July 2024 Registration Date Extended: जाने कब तक होंगे आवेदन

Leave a Comment