CTET July 2024 Registration Date Extended: जाने कब तक होंगे आवेदन

CTET July 2024 जिसके आवेदन फॉर्म भरने की प्रिकिया चल रही है , आपको बता दूँ की इसकी डेट एक्सटेंड हो चुकी है , इसे अब 5 अप्रैल 2024 तक बढाकर कर दिया गया है | जो भी कैंडिडेट किसी कारण से इसमें आवेदन करने से वंचित रह गये थे उनके पास फिर से आवेदन करने का एक मौका है , बचे हुए कैंडिडेट CTET July 2024 के लिए अपना सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं |

CTET July 2024 exam date

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

CTET July 2024 की exam डेट में कोई बदलाव नही किया गया है , केवल आपके फॉर्म भरने के लिए डेट को एक्सटेंड किया गया है , और अब उसे 5 अप्रैल 2024 तक कर दिया गया है , जबकि इसका आवेदन फॉर्म 7 मार्च 2024 से भरना शुरू किया गया था |CTET July 2024 की एग्जाम डेट में कोई बदलाव नही किया गया है , इसकी एग्जाम 7 जुलाई 2024 को ही होगी , और इसके एडमिट कार्ड exam से पहले आपको डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे |

CTET July 2024 Application Form Fee

इच्छुक कैंडिडेट जो अभी तक CTET July 2024 के लिए फॉर्म फिल नही कर पाए थे , उनके लिए बोर्ड से फिर से फॉर्म भरने की डेट बड़ा दी है अब आप आसानी से फॉर्म को फिल कर सकेंगे | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की सामान्य वर्ग , पिछड़ा वर्ग और EWS कैंडिडेट के सिंगल पेपर के लिए 1000 रूपए का आवेदन शुल्क और SC / ST / PH के लिए मात्र 500 /- रूपए आवेदन शुल्क है |

वहीँ अगर बात करे दोनों पेपर्स के आवेदन शुक्ल की तो सामान्य वर्ग , पिछड़ा वर्ग और EWS कैंडिडेट के लिए 1200/- रूपए और SC/ST/PH के लिए 600 /- रूपए आवेदन शुल्क है |

CTET July 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

इच्छुक कैंडिडेट जो CTET July 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गये ये स्टेप्स ध्यान से पढ़े –

  • सबसे पहले आपको दी गयी लिंक https://examinationservices.nic.in/examsysctet/Root/Home.aspx?appFormId=102012411 पर क्लिक करना है ,इसे आप डायरेक्ट CTET के रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुच जायेंगे |
  • उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है , और फिर लॉग इन करना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपको आपना फॉर्म सफलतापूर्वक भर लेना है |
  • फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म को एक बार ठीक प्रकार से रिव्यु करना है |
  • उसके बाद फीस शुल्क देकर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है |
  • फाइनल सबमिट करने के बाद आपके पास प्रिंट कॉपी आएगी जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है |

ये भी पढ़े – SSC Junior Engineer JE Online form 2024 की 28 मार्च से 968 पदों पर भर्ती प्रिक्रिया शुरू , ऐसे करें आवेदन

Leave a Comment