UP Polytechnic JEECUP 2024 Exam Date Postpond : जानें नयी एग्जाम तिथि

सेशन 2024 -2025 के लिए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा जो मार्च 2024 में सुनिश्चित की गयी थी उसे अब पोस्टपोंड का दिया गया है | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए 2024 में एडमिशन लेने के लिए जिन छात्रो ने आवेदन फॉर्म भरा था उनका एंट्रेंस एग्जाम मार्च से स्थगित करते हुए अब मई 2024 में रख दिया गया है | जानकारी के मुताबिक UP Polytechnic JEECUP 2024 के लिए आवेदन फॉर्म की लास्ट डेट अब 10 मई तक कर दी गयी है |

What is the last date for JEECUP Form 2024?

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप UP Polytechnic JEECUP 2024 के लिए फॉर्म भरना छाते है तो पॉलिटेक्निक के माध्यम से 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा करना चाहते है तो यह आपके लिए स्न्हरा मौका है क्योकि इसके फॉर्म भरने की लास्ट तिथि अब बढ़कर 10 मई 2024 हो गयी है | इच्छुक छात्र UP Polytechnic JEECUP 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं | UP Polytechnic JEECUP 2024 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरना है इसकी जानकारी नीचे दी गयी है |

What is the official website of UP Polytechnic 2024

अगर आप UP Polytechnic JEECUP 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है और आपको UP JEECUP की ऑफिसियल वेबसाइट नही पता तो आप चिंता मत कीजिये | UP Polytechnic JEECUP 2024 में फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in/ है | आप इस लिंक पर क्लिक करते ही इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे , और वहां से अपना फॉर्म फिल कर सकते हैं |

How to fill UP Polytechnic Form 2024 ?

अगर आप UP Polytechnic 2024 का फॉर्म भरना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये ये सभी महत्वपूर्ण स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे –

  • सबसे पहले आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आपने पास रख लेना है |
  • उसके बाद आपको https://admissions.nic.in/jeecup/Applicant/Root/Home.aspx?boardid=129012411 लिंक पर क्लिक करना , इससे आप डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पहुच जायेंगे |
  • अगर आप फ्रेश है और आपने आपना रजिस्ट्रेशन नही किया है तो आपको सबसे पहले Fresh Candidate Registration पर क्लिक कर लेना है |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉग इन करना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म ठीक प्रकार से भर देना है और एक बार फॉर्म को फाइनल सबमिट से पहले रिव्यु करना है |
  • फॉर्म को चेक करने के बाद आपको इसका आवेदन शुक्ल पे करना होगा जिसके बाद ही आपका फॉर्म भरा हुआ माना जायेगा |
  • फीस भरने के बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है और आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर देना है |

UP Polytechnic Form 2024 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

UP Polytechnic Form 2024 को भरने के लिए आपको कुछ निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी ,जिनकी सहायता से आप अपना फॉर्म भर पाएंगे –

  • 10th , 12th Marksheet( Appering)
  • Aadhar Card, Domicile Certificate
  • Income Certificate, Caste Certificate
  • Passport Size Photo

What is the fee for UP Polytechnic Form 2024?

CategoryFee
Gen/ OBC/EWS300/-
SC/ST200/-

ये भी पढ़े – SSC Junior Engineer JE Online form 2024 की 28 मार्च से 968 पदों पर भर्ती प्रिक्रिया शुरू , ऐसे करें आवेदन

Leave a Comment