SSC Junior Engineer JE Online form 2024 की 28 मार्च से 968 पदों पर भर्ती प्रिक्रिया शुरू , ऐसे करें आवेदन

SSC ने अभी हाल ही में डिप्लोमा धारकों के लिए 968 पदों पर भर्ती जारी की हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अगर आपने 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा Civil , Electrical और Mechanical ब्रांच से कर रखा है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है क्योकि , एसएससी ने जूनियर इंजिनियर के विभिन्न पदों पर कुल 966 पदों vacancy निकाली हैं | अगर आप SSC Junior Engineer JE Online form 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे इसमें आवेदन करने के लिए मैंने साड़ी जानकारी दी हैं जिसे देखकर आप आपना आवेदन आसानी से कर सकेंगे |

SSC Junior Engineer JE Online form 2024 भर्ती विवरण

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

एसएससी ने 28 मार्च को जूनियर इंजीनियर(JE ) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है | SSC ने इसमें भर्ती के लिए कुल 968 पदों पर भर्ती निकाली हैं जो कैंडिडेट्स 3 साल का सिविल , इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल से डिप्लोमा किये हुए हैं और जो छात्र लास्ट ईयर डिप्लोमा का रहे हैं , इसमें आवेदन कर सकते हैं |

भर्ती का नाम SSC Junior Engineer JE Online form 2024
कुल रिक्त पद 966 -968
आवेदन की तिथि 28 मार्च 2024 से शुरू
आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024
आवेदन शुल्क GEN /OBC/ EWS – 100/- , ST/SC- 0/-
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग )
करेक्शन करने की तिथि 22 से 23 अप्रैल 2024

SSC Junior Engineer JE Online form 2024 Eligibility

इच्छुक कैंडिडेट जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो बोर्ड ने पदों के अनुसार योग्यता रखी है , आपके पास जो भी योग्यता है उसके अनुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं , नीचे पदों के अनुसार योग्यता दे गयी है , आप चेक कर सकते हैं –

पद का नाम योग्यता
Border Road Organization (BRO)BE/B.tech in Civil /Mechanical/ Electrical OR Diploma with 2 Year Experience
Central Public Works Departments(CPWD)Diploma in Civil/Mechanical/ Electrical Stream
Central Water and Power Research StationDiploma in Civil/Mechanical/ Electrical Stream
Central Water Commission(CWC)Engineering Diploma/Degree in Civil/Mechanical/ Stream
Directorate of Quality Assurance NavalBE/B.tech in Civil /Mechanical/ Electrical OR Diploma with 2 Year Experience
Farkka Barrage ProjectDiploma in Civil/Mechanical/ Electrical Stream
Military Engineer Services (MES)BE/B.tech in Civil /Mechanical/ Electrical OR Diploma with 2 Year Experience
National Technical Research Organization (NTRO)Diploma in Civil/Mechanical/ Electrical Stream

SSC Junior Engineer JE Online form 2024 Age Limit

जो भी कैंडिडेट मिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए बोर्ड ने आयु सीमा को लेकर अलग से अधिसूचना जारी की है जिसमे बताया गया है की जो कैंडिडेट SSC JE 2024 फॉर्म क्र लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनकी अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए | साथ ही बोर्ड ने अलग -अलग पदों के लिए आयु सीमा जारी की है , आप इसे नीचे देख सकते हैं –

पद का नाम आयु सीमा
CPWD और CWC 32 वर्ष
अन्य पदों के लिए 30 वर्ष

SSC Junior Engineer JE Online form 2024 Important Documents

इस नौकरी के आवेदन के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है –

  • 3 Year Diploma/ Engineering Degree in Civil/ Electrical/ Mechanical Trade
  • Passport Size Photo
  • Aadhar Card, Pan Card

SSC Junior Engineer JE Online form 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

जो भी कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए मैंने कुछ महत्वपूर्ण स्टेप बताएं हैं जिन्हें पढ़कर आसानी से बिना कोई गलती किये हुए फॉर्म को भर सकते हैं –

  • सबसे पहले महत्वपूर्ण दस्तावेज , इसकी लिस्ट मैंने ऊपर दे रखी है , आप ऊपर जाकर देख सकते हैं
  • उसके बाद आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाना है |
  • उसके बाद आपको होम पेज पर नोटिस बोर्ड पर इस भर्ती की फुल अधिसूचना मिल जाएगी |
  • अधिसूचना पढने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है |
  • रजिस्ट्रेशन आपका एक ही बार होगा इसलिए ध्यानपूर्वक करें , कोई जल्दबाजी न करें |
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आपना आवेदन फॉर्म भर देना है , ठीक प्रकार दसे फॉर्म को भरने के उपरांत जांच भी लें |
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से भर्ती के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क चार्ज भी देना होगा , तभी आपका फॉर्म पूर्ण रूप से भरा माना जायेगा |
  • इसके बाद आपको आपना फाइनल प्रिंट डाउनलोड कर लेना है |

Read More: Womens Scheme : 18 से 58 वर्ष की महिलाओं के लिए सरकार का बड़ा तोहफा: सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, आवेदन शुरू

Leave a Comment