अब बैंक जाने की जरुरत नही , UPI के माध्यम से डाल सकेंगे खाते में पैसे , पढ़े RBI की स्कीम

आज मै खाता धारको और जो लोग UPI के द्वारा पैसे का लेन -देन करते हैं उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी लेकर आया हूँ क्योकि RBI ने लोगो के लिए बहुत बड़ी सुविधा लेकर आने वाला है जिसकी मदद से आप घर बैठे मात्र UPI के माध्यम से अपने खाते में पैसा डाल सकेंगे , अब आपको पहले की तरह लंबी बैंक की लाइन में नही खड़ा होना पड़ेगा साथ ही आपको अब बैंक जाने की भी जरुरत नही पड़ेगी | आपके पास केवल स्मार्टफोन होना चाहिए और साथ ही आपके पास कोई भी UPI एप्लीकेशन होना चाहिए जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने बैंक में पैसा जमा कर पाएंगे |

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

शंक्तिकांत दास जी ने कहा की UPI के द्वारा खाते में धनराशि डालने की सुविधा से लोगो को बहुत सहूलियत मिलेगी , उन्हें कैश जमा करने के लिए बैंक नही जाना पड़ेगा , जिससे उनके समय की भी बचत होगी और बैंक का भी काम आसान होगा | इसके साथ ही उन्होंने बताया की अगर आप बैंक से दूरे है तो आप UPI के जरिये कैश जमा कर सकेंगे इसके लिए PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट ) की सुविधा कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध की जाएगी | शक्तिकांत दास जी ने बताया की ये साड़ी सुविधाएँ बहुत जल्दी आपको देखने को मिलेगी |

UPI के माध्यम से ATM से भी पैसे निकाल सकेंगे

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने बताया की अब आपको ATM में जाकर ATM कार्ड की आवश्यकता नही पड़ेगी क्योकि अब आप केवल UPI के माध्यम से ATM से पैसा निकाल सकेंगे , आपको बस ATM में जाकर अपना अमाउंट भरना होगा और स्क्रीन पर दिया गया QR Code स्कैन करना होगा उसके बाद आप UPI से पैसे निकाल सकेंगे | RBI की इस सुविधा से अब आपको ATM कार्ड साथ ले जाने की जरुरत नही पड़ेगी , जिससे आपका ATM कार्ड के खोने का खतरा कम होगा और आपका ATM कार्ड चोरी होने से भी बचेगा |

UPI ATM jpg
UPI- ATM

कब से होंगी सुविधाएँ चालू ?

RBI का यह ऐलान सुनकर लोगो के मन में सवाल पैदा हो रहा ही की कब तक ये सुविधाएँ चालू की जाएँगी , और कैसे की जाएँगी | तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने बताया की वह बहुत ही जल्दी भारत में यह सुविधा ला सकेंगे , आप लोगो को बस कुछ दिन का इन्तजार और करना होगा |

ये भी पढ़े – Download UPSC NDA Final Result 2023: एक क्लिक में करें रिजल्ट डाउनलोड

Leave a Comment