UPPSC Agriculture Services Recruitment 2024, Eligibility, Fee, Last Date in hindi

Uttar Pradesh Public Service Commission ने एग्रीकल्चर सर्विस के लिए 268 पदों पर भरी आयोजित की है | अगर आप एक स्नातक है और आपने अगर कोई भी डिग्री एग्रीकल्चर से कर राखी है तो ये आपके लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है , 21 से 40 साल के उम्र के कैंडिडेट इस नौकरी के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं | आपको कैसे आवेदन करना है , आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है और आवेदन शुल्क क्या है इसका जानेगे सब कुछ इस आर्टिकल में |

UPPSC Agriculture Services 2024 Notification

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

UPPSC ने कंबाइंड स्टेट के लिए 268 पदों पर एग्रीकल्चर सेवा के लिए भर्ती निकाली है | जो भी कैंडिडेट हरत के किसी भी बोर्ड से एग्रीकल्चर स्ट्रीम से B.SC या फिर कोई और डिग्री किये हुए है वो इसमें आवेदन करने के लिए पात्र है | इसमें आवेदन करने के लिए 10 अप्रैल से फॉर्म भरना शुरू हो जायेंगे , और साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2024 होगी | इच्छुक कैंडिडेट जल्दी से जल्दी आपना आवेदन करना सुनिश्चित करें |

UPPSC Agriculture Services 2024 Application Fee

अगर बात करें UPPSC Agriculture Services में आवेदन करने के लिए शुल्क की तो इसमें आवेदन करने के लिए Gen /OBC /EWS को 125/- रूपए देने होंगे ,और वहीँ SC/ST को आवेदन करने के लिए 65/- रूपए | अगर कैंडिडेट विकलांग केटेगरी में है तो उसे मात्र 25/- रूपी ही देने होंगे इसमें आवेदन करने के लिए |

UPPSC Agriculture Services 2024 Age Limit

अगर आप इस सेवा के लिए फॉर्म भरना चाहते है तो ध्यान रहे आपकी उम्र 21 साल से लेकर 40 साल के बीच की होनी चाहिए , और साथ ही सर्विस कमीशन आपके उम्र की गणना 01/07/2024 के आधार पर करेगा |

ये भी पढ़े – अब बैंक जाने की जरुरत नही , UPI के माध्यम से डाल सकेंगे खाते में पैसे , पढ़े RBI की स्कीम

UPPSC Agriculture Services 2024 Eligibility (योग्यता विवरण )

Post Name Eligibility
District Horticulture Officer Group-2 Grade-1Bachlor degree in Agriculture OR Horticulture in Any Board in india
Principal Govt. Food Scince Training Center/ Food/ Processing Officer Group-2Bachlor Degree in Science B.Sc with Chemistry/ Agriculture OR Master Degree in Fruits and Vegitable OR M.Sc Degree in Food Technology
Senior Technical Assistant Group-A(Agronomy Branch)Master Degree in Related Subjects in any university in India.
Senior Technical Assistant Group-A (Botany Branch)Master Degree in Related Subjects in any university in India
Senior Technical Assistant Group -A(Plant Protection)Master’s Degree in Related Subjects in any university in India
Senior Technical Assistant Group-A(Chemistry Branch)Master’s Degree in Related Subjects in any university in India
Senior Technical Assistant Group-A(Dvelopment Branch)Master’s Degree in Related Subjects in any university in India

अगर आप फॉर्म भरना कहते है तो आपको पता नही की कैसे फॉर्म भरा जायेगा तो इसके लिए मैंने नीचे सारे स्टेप बताये है | फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको https://uppsc.up.nic.in/CandidatePages/Notifications.aspx पर क्लिक कर लेना है , जीसे आप इसके ऑफिसियल रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुच जाये |

आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

इच्छुक कैंडिडेट अगर इस सर्विस के लिए आवेदन करना चाहते है और उन्हें आवेदन फॉर्म भरने में कोई तकलीफ हो रही है , तो नीचे दिए गये ये सभी स्टेप ध्यानपूर्वक पढ़े जिससे आपको आवेदन फॉर्म भरने में कोई समस्या न हो |

  • सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल लिंक को ओपन करना होगा , जो आपको डायरेक्ट इसके रजिस्ट्रेशन पेज पर Redirect कर देगा |
  • उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है |
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपना मिला हुआ एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर उसमे लॉग इन कर लेना है |
  • लॉग इन होने के बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक भरना है , साथ ही इसमें आपको कोई भी गलती नही करनी है |
  • फॉर्म भरने के बाद आपको उसका आवेदन शुल्क देना है , और फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है |
  • फाइनल सबमिट के बाद आपको इसका फाइनल प्रिंट डाउनलोड कर लेना है , जो आपको आगे चलकर काम देगा |

Read More- CTET July 2024 Registration Date Extended: जाने कब तक होंगे आवेदन+

Leave a Comment