Realme P1 Pro 5G: Snapdragon Gen 6 प्रोसेसर और 3D VC Cooling System वाला धांसू 5G स्मार्टफोन

Realme P1 Pro 5G launch date in India: Realme बहुत ही जल्दी अपना धांसू 5G स्मार्टफोन भारत में लांच करेगा | 20,000 की कीमत के यह मोबाइल आके होश उड़ा देगा | Realme इस मोबाइल को Realme P Series के अंतर्गत लांच करेगा | इस फ़ोन में आपको धांसू Snapdragon Gen 6 प्रोसेसर देखने को मिलेगा | इसके साथ ही कंपनी ने फ़ोन में 3D VC Cooling System भी दिया है , जिससे ये फ़ोन कभी भी गर्म नही पड़ सकता |

Realme P1 Pro 5G Price Leaked

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर बात करें Realme P1 Pro 5G के प्राइस की तो Realme ने इसे अपनी वेबसाइट पर डिस्प्ले करा दिया है , साथ ही इसमें realme ने फ़ोन के फीचर्स और प्राइस और कैमरे के बारे में विशेष चर्चा की है | Realme P1 Pro 5G का स्टार्टिंग प्राइस लगभग 20,000 रूपए रहने वाला है | इसके साथ ही इसके साथ लांच होने वाला Realme P1 5G जिसकी कीमत लगभग 15,000 रूपए के आस-पास रहेगी |

ये भी पढ़े – देखें Realme GT 5 Pro के कुछ खास फीचर्स , इसलिए है मार्केट में ज्यादा डिमांड

Realme P1 Pro 5G Specifications

Display :कंपनी ने इस फ़ोन की Curved Canvas की डिस्प्ले 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ दी है , और जिसका curved canvas लगभग 20K के अन्दर है | Realme P1 Pro 5G की डिस्प्ले आपको COP Ultra ,Pro XDR और TUV सर्टिफाइड देखने को मिलेगी | कंपनी ने इस फ़ोन की ब्राइटनेस सबसे ज्यादा 20K दी है |

Realme P1 Pro 5G display

Camera: Realme P1 Pro 5G में आपको 50MP का टेलीफ़ोटो पोट्रेट प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा , जो आपको 2X ओप्टिकल जूमिंग के साथ मिलेगा , इसके साथ आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिलेगा |

Processor: अगर बात करें फ़ोन में procesor की तो इसमें कंपनी ने Octa core snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया है ,जो फ़ोन को 3D VC Cooling प्रदान करेगा और साथ ही मोबाइल को अची तरह से मेन्टेन भी रखेगा |

Realme P1 Pro 5G processor

Battery: Realme P1 Pro 5G में लगभग 5000 mAh की बैटरी मिलेगी , लेकिन कंपनी ने इस बैटरी के साथ 45W का फ़ास्ट देने का ऐलान कर दिया है | इस फ़ोन की बैटरी काफी दमदार और और लम्बे समय तक चलने वाली होगी और साथ ही इसे 45W के साथ फ़ास्ट चार्जर द्वारा इसे मात्र 65 मिनट में फुल चार्ज कर सकेंगे |

Storage : अगर बात करें इसमें मोमोरी की तो कंपनी ने अभी तक इसकी मेमोरी इ बारे में चर्चा नही की है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इसमें आपको लगभग 6GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज दिया जायेगा , और साथ ही आपको आवश्यकता पड़ने पर इसकी RAM को 6GB तक वर्चुअल बढ़ा सकते हैं |

Realme P1 Pro 5G Launch Date in India

कंपनी ने Realme P1 Pro 5G के लांच को लेकर ऑफिसियल ऐलान कर दिया है और बताया है की इसको 15 अप्रैल 2024 को लांच कर दिया जायेगा और साथ ही जिसका प्राइस लगभग 20 हजार रूपए के आस-पास होगा | आप मोबाइल को प्रे-बुकिंग पर भी खरीद सकेंगे , जिससे आपको बैंक ऑफर्स और क्रेडिट कार्ड्स ऑफर्स का लाभ भी हो सकता है |

ये भी पढ़े – अब बैंक जाने की जरुरत नही , UPI के माध्यम से डाल सकेंगे खाते में पैसे , पढ़े RBI की स्कीम

Leave a Comment