Realme GT Neo6 SE: गेमिंग के लिए धांसू फ़ोन, 11 अप्रैल को लांच!

Realme GT Neo6 SE: Realme का नया Realme GT Neo6 SE  फ़ोन 11 अप्रैल को चाइना में लांच होने वाला है | Realme ने यह फ़ोन खासकर गेमिंग पर फोकस करते हुए बनाया है , गेमिंग उसेर्स के लिए realme का यह धांसू मोबाइल जल्दी ही भारत में भी लांच किया जायेगा | इस फ़ोन में आपको 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगी | अगर आप एक गेमर है तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है , आईये जानते है इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन |

11 अप्रैल को होगा चाइना में लांच

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

कंपनी Realme GT Neo6 SE  को 11 अप्रैल 2024 , गुरूवार समय लगभग 2 बजे चाइना में लांच करेगी | कंपनी से केवल चाइना में ही लांच करेगी , औ इसके बाद आने वाले समय में इसे ग्लोबली लांच भी किया जायेगा जल्दी ही |भारत में भी इसका आगमन जल्दी ही देखने को मिलेगा |

Realme GT Neo6 SE  Price in India

अगर बात करूँ Realme GT Neo6 SE  की भारत में कीमत की तो Smartprix के अनुसार लगभग 35,990/- रूपए की कीमत के साथ भारतीय बाजारों में उतारा जायेगा | वहीँ चाइना में में इसकी कीमत की कोई जानकारी नही है | जैसे ही लांच के समय इसका प्राइस रिवील्ड होता है मई सबसे पहले आप लोगो को बताने की कोशिश करूँगा |

यह भी पढ़े – Realme P1 Pro 5G: Snapdragon Gen 6 प्रोसेसर और 3D VC Cooling System वाला धांसू 5G स्मार्टफोन

Realme GT Neo6 SE  Specifications

Realme GT Neo6 SE  मार्केट में आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा , जो काफी बड़ा स्टोरेज होगा | इसमें आपको 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी , जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा | इसकी परफॉरमेंस को बेहतर रखने के लिए कंपनी इसमें Octa Core 8 Gen 2 चिपसेट का प्रोसेसर देगी | इसके साथ फोटोग्राफी के लिए 50MP का IMX866 प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा और साथ में सेल्फी लेने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद रहेगा | फ़ोन को चलाने के लिए कंपनी ने इसमें 5080 mAh की बैटरी दी है और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 150W का फ़ास्ट चार्जर भी साथ में दिया है |

Realme GT Neo6 SE Camera
realme gt neo 6 se camera

Realme GT Neo6 SE  Variants

कंपनी ने Realme GT Neo6 SE  को दो वर्शन के साथ लांच किया है पहले में आपको 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 150W की फ़ास्ट चार्जिंग दी जाएगी , और वहीँ वैरिएंट में आपको 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 240W की फ़ास्ट चार्जिंग दी जाएगी |

नोट – आपके यह आर्टिकल आप लोगो के लिए लाभदायक साबित हुआ हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करें , जिससे उन्हें भी इस आर्टिकल के द्वारा सहयता मिल सके |

यह भी पढ़े- अब बैंक जाने की जरुरत नही , UPI के माध्यम से डाल सकेंगे खाते में पैसे , पढ़े RBI की स्कीम

Leave a Comment