ICG Navik GD 2024 Exam City Released : जल्दी करें चेक , चेक करते समय ये गलती न करें !

ICG Navik GD 2024: Indian Coast Guard Navik GD 2024 की परीक्षा के लिए बोर्ड ने एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट रिलीज़ कर दी है | जिन कैंडिडेट्स ने Indian Coast Guard Navik GD 2024 की परीक्षा के के लिए आवेदन फॉर्म भरा था उनका एग्जाम अप्रैल में होने वाला है | अब आप लोग अपने लॉग इन ID के माध्यम से अपना एग्जाम सिटी और डेट चेक कर सकते हैं , एग्जाम सिटी और डेट कैसे चेक करना है इसके लिए नीचे पढ़े |

Check Indian Coast Guard Navik GD 2024 Exam Date

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

ICG ने 12वीं पास छात्रो के लिए 260 पदों पर भर्ती निकाली थी , जिसके आवेदन फॉर्म 13 फरवरी 2024 से भरना शुरू किये गये थे और साथ ही इनकी अंतिम तिथि 3 मार्च 2024 थी | ICG बोर्ड ने पहले ही सूचित कर दिया था की Indian Coast Guard Navik GD 2024की परीक्षा अप्रैल माह में संपन्न करायी जाएगी | इसलिए बोर्ड ने 8 अप्रैल को होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट रिलीज़ कर दी हैं | कैंडिडेट आपने अपने डैशबोर्ड में जाकर चेक कर सकते हैं |

ये भी पढ़े – अब बैंक जाने की जरुरत नही , UPI के माध्यम से डाल सकेंगे खाते में पैसे , पढ़े RBI की स्कीम

How to check Indian Coast Guard Navik GD 2024 Exam City ?

अगर आपको नही पता की कैसे आपको एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट चेक करनी है तो नीचे दिए गये सभी स्टेप ध्यानपूर्वक पढ़े –

  • सबसे पहले आपको Indian Coast Guard की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in को खोलना है |
  • उसके बाद आपको Navik GD Requirement exam city/ date पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपको आपको अपना रजिस्ट्रेशन id और पासवर्ड डालना होगा
  • जैसे ही आप सफलतापूर्वक लॉग इन करते है , उसके बाद आप अपना एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट चेक कर पाएंगे |

ICG Admit Card 2024 Download कैसे करें ?

अगर बात करें ICG एडमिट कार्ड की तो बोर्ड की घोषणा के अनुसार इसके एडमिट 48 से 72 घंटे पहले रिलीज़ किये जायेंगे | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गये विवरण के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

ये भी पढ़े- CUET Correction window हुई ओपन , करेक्शन करते समय ये गलती पुनः न करें

Leave a Comment