RR vs LSG Highlights 2024 : राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर Giants को 20 रनों से हराया , देखें फुल मैच की हाईलाइट

#RRvsLSG : 24 मार्च 2024 को IPL 2024 का 4वां खेला गया है | टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी करनेका फैसला किया , और अपने ओपनिंग बल्लेबाज यशश्वी जैसवाल और उनके साथ जोस बटलर को उतारा | इसके साथ ही LSG ने गेंदबाजी करते हुए सबसे पहले मोहसिन खान से गेंदबाजी कराई | यह मुकवाला काफी रोमांचक रहा क्योकि इसमें RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG को 194 रनों का टारगेट दिया | लेकिन LSG 194 रनों का पीछा करने उतारी और नाकामयाब रही |

संजू सेमसन ने खेली 82 रनों की कप्तानी पारी

RR vs LSG Sanju Samson did a big feat in 1024x576 1
WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

दिन रविवार , 24 मार्च को आईपीएल 2024 4 मुकवाला खेला गया जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी की , बल्लेबाजी करते हुए RR के कप्तान संजू सेमसन ने 52 गेंदों में 82 रनों की आकर्षक पारी खेली , संजू सेमसन ने इस बड़ी पारी में 6 छक्के और 3 चौके जड़े | इसके साथ ही संजू सेमसन ने 157 के स्ट्राइक रेट से बड़ी पारी खेली | इस पारी में संजू सेमसन नोट आउट रहे |

KL Rahul और निकोलस पूरन ने खेली शानदार पारियाँ

0uv1fov8 kl rahul afp 625x300 15 April 23

जब लखनऊ की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो सब्सेफेल ओपनिंग करने उतरे kl rahul और Quinton De Cock ने अच्छा start दिया लेकिन Quinton De Cock की पारी जयादा देर तन नही चली और 5 गेंदों में एक चौका मारकार पवेलियन वापस आगये | लेकिन इसके बाद kl rahul और दीपक हूड्डा की साझेदारी थोड़ी देर हुई और उन्होंने टीम को संभाला | दीपक हूड्डा भी 13 गेंद खेलकर 26 रन बनाये जिसमे उन्होंने 2 सिक्स और 2 चौके लगाये | लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन ने आकर kl rahul का साथ दिया अपनी टीम को एक और 41 गेंदों में 64 रन बनाये जिसमे उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाये | नीचे full मैच का हाइलाइट्स दिया है आप नीचे स्क्रॉल करके देख सकते हैं |

Watch RR vs LSG Full Highlights 2024

https://youtu.be/wB76k-Jk7ys

Leave a Comment