HBSE Compartment Exam 2024: जाने आवेदन प्रिक्रिया, परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड, कब होंगे रिलीज़!

HBSE Compartment Exam 2024: HBSE ने 30 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया है , जिन बच्चो ने HBSE Exam 2024 में भाग लिया था , वो अपना 10वीं और 12वीं का परिणाम आपने मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं | नीचे परीक्षाफल चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया है , वहां पर जाकर आप अपना 10 वीं और 12 वीं का परिणाम चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप HBSE Exam 2024का परीक्षाफल चेक करना चाहते है तो Check Your Result पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी भी सकते हैं |

HBSE Compartment Exam 2024

HBSE Exam 2024 में लगभग 5.30 लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे , जिनमे से लगभग 3 लाख छात्र 10 वीं क्लास के और शेष छात्र 12 वीं क्लास के थे | HBSE Exam 2024 का आयोजन 27 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल 2024 तक कराया गया था | और वहीँ 30 अप्रैल तक इसका परिणाम भी घोषित कर दिया गया है | जिन बच्चो का परीक्षा फल अच्छा नही रहा है या जो बच्चे फेल हुए हैं उनके लिए बोर्ड ने HBSE Compartment Exam 2024 रखा है , जिसके द्वारा आप फेल हुए विषय में पुनः परीक्षा देकर पास हो सकते हैं |

ये भी पढ़े- इन 5 वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन काम काम करके आप कमा सकते है महीने के लाखो रूपए

HBSE Compartment Exam Date 2024

विवरण                         तिथियां
हरियाणा बोर्ड परीक्षा का आयोजन27-02-2024 
हरियाणा बोर्ड परीक्षा का अंत02-04-2024
हरियाणा बोर्ड परीक्षा परिणाममई के तीसरे सप्ताह
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदनजून- जुलाई
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्डअगस्त में
हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणामसितंबर में
HBSE Compartment Exam 2024

HBSE Compartment Exam 2024 Registration fees

  विवरण                    शुल्क
Registration Fees₹ 800 
HBSE Compartment Exam 2024

HBSE Compartment 2024 Registration के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ?

HBSE Compartment Exam 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रो को विशेष रूप से इन दस्तावेजों को ध्यान में रखना है –

  • बोर्ड का रिजल्ट
  • एडमिट कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अन्य दस्तावेज आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं |

अब बैंक जाने की जरुरत नही , UPI के माध्यम से डाल सकेंगे खाते में पैसे , पढ़े RBI की स्कीम

HBSE Compartment Exam 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रिक्रिया

  • सर्वप्रथम आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाएं। 
  • ‘माध्यमिक और सीनियर माध्यमिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करें। 
  •  इसके बाद आप लोगों कर ले
  •  लोगिन करने के बाद आपको अपने जरूरी जानकारी को भरना है और भी विषय को भी चुना है।
  •  आप सेव पर क्लिक करें।
  •  आप रजिस्ट्रेशन फूल का भुगतान करके कंफर्म कर दे। 

FAQs –

  1. How to Apply for Compartment Exam HBSE?

    सबसे पहले आपको https://bseh.org.in/ पर जाना है | इस पर आपको कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा , जिस पर क्लिक करके आपको अपना आवेदन कर देना है |

  2. What is the passing marks for HBSE compartment exam?

    HBSE Compartment Exam 2024 के लिए पासिंग मार्क 33% होना चाहिए |

  3. HBSE Compartment Exam 2024 कब होगा ?

    HBSE Compartment Exam 2024 जुलाई के तीसरे सप्ताह में कराया जायेगा |

Leave a Comment