Lava Agni 2S 5G गूगल प्ले कंसोल पर हुआ स्पॉट , जल्द होगा लांच , जाने कीमत

Lava Agni 2S 5G जल्द ही भारत में लांच किया जायेगा | Lava Agni 2S 5G काफी दिनों से चर्चा में रहा है , पहले नवम्बर 2023 में इसके लांच की काफी सूचना फैली थी लेकिन फिर उसके बाद से इसकी लांच किखाबर गायब हो गयी थी , लेकिन अब फिर से Lava Agni 2S 5G के लांच होने की खबर सुनने को मिल रही है | इसे हाल ही मै 3 जून 2024 को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्टिंग में देखा गया है , जिसका मॉडल नंबर LXX505 है | आईये जानते हैं इसके प्राइस और specs के बारे में |

Lava Agni 2S 5G price in india

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Lava Agni 2S 5G 8GB रैम के साथ भारत में लांच किया जायेगा , जिसकी कीमत लगभग 15 हजार के आस पास रखी जाएगी , जिससे हर कोई इस फ़ोन का इस्तेमाल कर सके | इससे पहले Lava Agni 2 5G मई में लांच किया गया था जिसका प्राइस 21,999 /- रूपए था लेकिन अब शोपिंग साईट पर इसकी कीमत मात्र 16,999 /- रूपए है | इससे साबित होता है की Lava Agni 2S 5G की भी किअत इसी के आस – पास रहने वाली है |

Lava Agni 2S 5G Specs

SpecsDetails
Display6.78-inch , 120Hz Refresh Rate, FHD+ Support
ProcessorOcta Core MediaTek Dimensity 7050 Chipset
Camera64MP Primary Camera, 32MP Front Camera
Storage8GB RAM + 256GB ROM
Battery5000 mAh, Charging Info Not Available Yet
Connectivity5G Support, Single Sim, Wi-Fi(802.11), Bluetooth(Not Info Available)

ये भी पढ़े – OPPO Reno 12F के फीचर्स हुए लीक , 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जल्द हो सकता है लांच

Display

Lava Agni 2S 5G में आपको काफी बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी , जिसका साइज़ 6.78 इंच रहने वाला है , साथ ही इसमें डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का मिलने वाला है जो काफी अच्छा होता है , डिस्प्ले में आपको FHD+सपोर्ट भी देखने को मिलेगा ,और साथ ही डिस्प्ले का PPI डेंसिटी 388 ppi है |

Lava Agni 2S 5G display, design

Performance

अगर बता करूँ Lava Agni 2S 5G की परफॉरमेंस की तो इसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया है और साथ में 8gb की रैम भी दी है | इस प्रोसेसर की खास बात यह की यह एंड्राइड के लिए अब तक a सबसे बेस्ट प्रोसेसर है और यह डिवाइस की बैटरी और मेमोरी स्पीड को बैलेंस में रखने में काफी अच्छा साबित होता है |

Camera

Lava Agni 2S 5G में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है , जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा और साथ में LED फ़्लैश लिहत भी देखने को मिल सकती है | वहीँ इस फ़ोन में 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा , जिसकी मदद से आप HD क्वालिटी में अच्छे -अच्छे फोटो और विडियो बना सकते हैं |

Lava Agni 2S 5G camera
xr:d:DAFfTkUdeBo:7597,j:1980881447750044345,t:24040114

Lava Agni 2S 5G launch date in india

अगर बात करूँ इसके लांच डेट की तो पहले Lava Agni 2S 5G को नवम्बर 2023 में देखा गया था और ये फ़ोन उन दिनों लांच को लेकर काफी चर्चा में भी रहा लेकिन कुछ समय बाद इसकी चर्चा बिकुल बंद हो गयी थी | लेकिन 3 जून 2024 को जानकारी मिलती है की कंपनी Lava Agni 2S 5G को लांच करने की तैयारी में जुट गयी है , जिसे भारत में जल्द ही लांच करेगी |

ये भी पढ़े – Mahindra XUV700 के अनोखे फीचर्स , देखें विशेषताएं और कीमत

Leave a Comment