OPPO Reno 12F के फीचर्स हुए लीक , 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जल्द हो सकता है लांच

OPPO Reno 12F launch date in india OPPO जल्द ही अपना नया OPPO Reno 12F स्मार्टफोन भारत में लांच करेगी | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ओप्पो ने रेनो 12 की सीरीज को अन्य देशो में रिलीज़ कर दिया है और जल्दी ही इसे भारत में भी रिलीज़ करने वाली है | जल्दी ही OPPO Reno 12F को एफसीसी लिस्टिंग में देखा गया है , जिससे साफ -साफ़ नजर आ रहा है की ओप्पो इसे जल्दी ही रिलीज़ करने की तैयारी में है | इस फ़ोन में 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज और लगभग 5,000 mAh की बैटरी मिल सकती है | OPPO Reno 12F की कीमत और कुछ खास फीचर्स के बारे में नीचे जानकारी दी गयी है |

OPPO Reno 12F Price in India

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर बात करें OPPO Reno 12F की भारत में कीमत की तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 31,690 /- रूपए बताई जा रही है , हालाकिं यह कीमत कंपनी द्वारा निश्चित नही की गयी है | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इसफ़ोन में आपको लगभग 5000 mAh की बैटरी और 45W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगी |

OPPO Reno 12F रिव्यु

OPPO Reno 12F ओप्पो की रेनो 12 सीरीज का बेहतरीन मोबाइल साबित हो सकता है | इस यह फ़ोन मार्केट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा | बैसे तो अभी तक इसके लांच की घोषणा नही की गयी है लेकिन एफसीसी साईट पर इसकी लिस्टिंग देखने को मिली है , जिससे इसके जल्दी ही लांच होने की ज्यादा उम्मीद है | एफसीसी लिस्टिंग में इस मोबाइल का मॉडल नंबर CPH2637 देखा गया और साथ में इसके चार्जर एडाप्टर VCB4JAUH भी देखने को मिला है |

स्पेसिफिकेशन

अगर बात करूँ OPPO Reno 12F के कुछ खास स्पेसिफिकेशन की तो इसके कुछ खास specs नीचे लिस्टिंग किये गये हैं , जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं –

SpecsDetails
Display6.7-Inch, 120Hz Refresh Rate, FHD+, AMOLED Screen
ProcessorOcta Core MediaTek Dimensity 8250
OSAndroid v14
Camera50MP Triple Rear Camera, 8MP Ultra wide Angle, 50MP Front Camera
Battery5000 mAh Battery, 45W SuperVOOC Charging
Storage12GB RAM + 256GB ROM
Connectivity5G Support, Dual Sim, Wi-Fi(802.11), Bluetooth(v5.4), USB Connectivity
SensorsFingerprint sensor(on-screen), Light sensor, proximity sensor

ये भी पढ़े – टाटा की यह न्यू कार मात्र 21 हजार में ले आईये आपने घर , लांच से पहले बुकिंग शुरू

प्रोसेसर

OPPO Reno 12F में Octa Core MediaTek Dimensity 8250 चिपसेट मिलने वाला है , जो एंड्राइड के लेटेस्ट वर्शन v14 के साथ काफी अच्छा और सरलता के साथ काम करेगा और इसकी परफॉरमेंस भी काफी अच्छी रहेगी | इस प्रोसेसर को रन करने के लिए कंपनी ने इस पहने में 12GB को भी साथ में दिया है , जिससे यूजर को परफॉरमेंस से सम्बंधित कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े |

डिजाईन

अगर बात OPPO Reno 12F के डिजाईन की तो यह मार्केट में आपको Soft Peach, Ebony Black, Millennuim Silver kइ साथ मिलेगा , वहीँ इस फ़ोन की हाइट 161.4 mm तथा विड्थ 74.8 mm और वजन केवल 179gm है | फ़ोन में कंपनी ने UI के लिए ColorOs दिया है जो यूजर को काफी आसान और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगा |

OPPO Reno 12F
OPPO Reno 12F design

OPPO Reno 12F launch date in india

अगर बात करें OPPO Reno 12F के लांच डेटकी तो इसकी लिस्टिंग एफसीसी और एनी बड़ी ओनिने शोपिंग वेबसाइट पर देखि जा चुकी है इससे पता चला गया है की इसे जल्दी ही भारत में भी रिलीज़ किया जायेगा , वहीँ OPPO Reno 12F के लांच करने की डेट लगभग 18 दिसम्बर 2024 बताई जा रही है |लेकिन यह डेट अनुमानित है कंपनी इसे इस डेट से पहले भी रिलीज़ कर सकती है |

ये भी पढ़े – भारत का पहला IP69 रेटिंग वाला 5G फ़ोन OPPO करेगा लांच , जाने कीमत

Leave a Comment