Oppo A59 5G 25 दिसंबर को करेगा भारत में डेब्यू, रिलीज से पहले लीक हुए शानदार फीचर्स

Oppo A59 5G : oppo ने अपना नया फोन Oppo A59 5G को लॉन्च करनें की डेट फिक्स कर दी है यह जल्द ही आपको भारत के बाजारों में देखने को मिल जायेगा। साथ ही यह फोन आपको 2 वेरिएंट 4GB रैम और 6GB के साथ मात्र 15,000 रुपए की कीमत में मिलने वाला है। फोन में आपको बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए जायेंगे। फोन का पहला लुक इसकी लॉन्च से पहले मार्केट में लीक हो चुका है। आज मैं आपको Oppo A59 5G के नए फीचर्स और इसकी लॉन्च डेट के बारे में बताने वाला हूं।

Oppo A59 5G Highlights

  • कंपनी फोन को भारत में 25 दिसंबर को लॉन्च करेगी।
  • फोन आपको दो वेरिएंट 4GB और 6GB रैम के साथ मिलेगा।
  • फोन की कीमत 14,999 रुपए से 16,999 रुपए तक रहने वाली है।

Oppo A59 5G स्पेसिफिकेशन

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

डिस्प्ले : कंपनी फोन को 6.56 इंच की लंबाई के साथ इसमें एलसीडी डिस्प्ले देने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का रहने वाला है। इसका डिस्प्ले टाइप आपको OLED देखने को मिलेगा।

प्रोसेसर : फोन में आपको MediaTek Dimensity 6020 chipset का प्रोसेसर देखने को मिलेगा । साथ ही फोन में आपको एंड्रॉयड वर्जन 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है। अगर इसके सीपीयू की बात करे तो इसमें आपको 2.2GHz का सीपीयू देखने को मिलेगा।

कैमरा : कंपनी फोन में 2 रियर कैमरे देने वाली है जिसमें से इसका मैन कैमरा 13MP का रहने वाला है और साथ में 2MP का आपको depth कैमरा भी देखने को मिलेगा। कंपनी फोन में सेल्फी लेने के लिए 8MP का कैमरा भी साथ में देने वाली है।

मेमोरी : Oppo A59 5G को दो वेरिएंट्स में पेश किया जा रहा है जिसमे आपको 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा और साथ में आपको 4GB और 6GB में से कोई एक वेरिएंट चुन सकते है। कंपनियों में 1TB तक इसका स्टोरेज एक्सपेंडेबल करने की भी अनुमति दे रही है।

बैटरी : अगर बात करे Oppo A59 5G में बैटरी लाइफ की तो कंपनी इसमें 5000 mAh की बैटरी दे रही है और साथ में इसे चार्ज करने के लिए इसमें आपको 33w की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। फोन की बैटरी को आप सिर्फ 30 मिनट में 52% तक चार्ज कर सकते है।

प्रोटेक्शन: फोन की सुरक्षा की बात करे तो इसमें आपको IP54 का छिड़काव प्रोटेक्शन मिलने वाला है साथ में इसमें आपको dual sim Nano technology भी मिलने वाली है।

कनेक्टिविटी : कंपनी ने फोन को 5G technology के साथ उतारने का फैसला किया है। साथ में आपको इसके लेटेस्ट वर्जन के साथ ब्लूटूथ और wi-fi bhi मिलने वाली है। इसकी साइड बॉडी पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है।

Oppo A59 5G 25 दिसंबर 2023 को करेगा भारत में डेब्यू

oppo का यह फोन भारत में 25 दिसंबर को डेब्यू करेगा और साथ ही यह आपको amazon, Flipkart पर 14,999 रुपए की कीमत पर मिलने वाला है।

यह भी पढ़े –

Realme GT 5 Pro: Realme का यह धांसू फोन 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ भारत में इस तारीख को करेगा डेब्यू

Leave a Comment