Realme GT 7 Pro के Specs हुए लीक , 16GB रैम और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ होगा लांच , जाने कीमत

Realme GT 7 Pro के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस आये सामने , जाने क्या मिलेगा इसमें खास , आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Realme GT 6 अभी तक मार्केट में लांच नही हुआ है जिसकी लांच डेट 20 जून बताई जा रही है , लेकिन कंपनी ने Realme GT 7 Pro को लांच करने की भी तैयारी कर ली है | इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताना चाहूँगा की Realme GT 7 Pro के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस लीक हुए है आईये जानते हैं क्या है उसमे खास ?

Realme GT 7 Pro Specifications(लीक )

SpecsDetails
Display6.78-Inch AMOLED Display, 1.5pixels Resolution
Processor Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
OSAndroid v14(Latest)
Camera50MP Dual Primary Camera, 8MP Ultra -wide angle, 32MP Front Camera
Battery5500 mAh Battery, 120W SuperVOOC Fast Charging
Storage16GB RAM + 1TB ROM
Network/Conn5G Support, Dual sim, VOLTE, Wi-Fi(802.11), Bluetooth(v5.4)
ये भी पढ़े – Vivo X Fold 3 Pro भारत में 16GB रैम, 50MP कैमरा और 5700 mAh बैटरी के साथ हुआ लांच, जाने रिलीज़
WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

डिस्प्ले

कंपनी ने इस फोन की डिस्प्ले को 6.78 इंच का दिया है , वहीँ इसक] डिस्प्ले का मीडिया Resolution 1.5 पिक्सेल्स का है | कंपनी ने अभी तक इसकी रिफ्रेश रेट का खुलासा नही किया है | साथ ही आपको बता दूँ की यह डिस्प्ले 8T OLED LTPO Screen के साथ मिलने वाली है |

प्रोसेसर

कंपनी ने इस फ़ोन में एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए Qualcomm का सबसे तेज Snapdragon 8s Gen 3 processor दिया है और साथ परफॉरमेंस को बेहतर रखने के लिए 16GB रैम भी साथ में दी है |

कैमरा सेटअप

लीक के अनुसार कंपनी ने Realme GT 7 Pro में 50MP ड्यूल कैमरा देतुप और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है , वाही बताया जा रहा है की इसमें आपको 3x ऑप्टिकल जूमिंग भी देखने को मिल सकती है | बात करें सेल्फी के लिए कैमरा की तो कपानी ने इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है |

Realme GT 7 Pro  Camera
Realme GT 7 Pro Camera

बैटरी

Realme GT 7 Pro में 5500 mAh बैटरी मिलने की संभावना है , और साथ में इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 120W की SuperVOOC चार्जिंग भी दी जाएगी |

स्टोरेज

कंपनी ने Realme GT 7 Pro में यूजर का डाटा स्टोर करने और फाइल्स स्टोर करने के लिए इसमें 1TB की ROM और डिवाइस की परफॉरमेंस को बेहतर रखने के लिए 16gb रैम भी दे सकती है |

Realme GT 7 Pro price (अनुमानित )

अगर बात करूँ Realme GT 7 Pro के अनुमानित प्राइस की तो यह भारत में लगभग 54,999/- से शुरू हो सकता है , हालाकिं अभी तक कंपनी ने इसका कोई ऑफिसियल प्राइस निश्चित नही किया है , एक्सपर्ट्स इसके specs देखकर और Realme GT 6 के अनुसार इसका प्राइस बता रहे हैं |

Realme GT 7 Pro release date (एक्सपेक्टेड )

अभी तक Realme GT 7 Pro के लांच डेट का कोई ऐलान नही हुआ है , लेकिन लीक के अनुसार यह साल के अंतिम सप्ताह तक रिलीज़ किया जा सकता है |

ये भी पढ़े – OnePlus Nord CE 4 Lite 5G जून के अंत में होगा लांच , फीचर्स हुए लीक

Leave a Comment