Vivo X Fold 3 Pro भारत में 16GB रैम, 50MP कैमरा और 5700 mAh बैटरी के साथ हुआ लांच, जाने रिलीज़

Vivo X Fold 3 Pro Details : विवो ने अपना नया Vivo X Fold 3 Pro 6 जून 2024 को भारत में लांच कर दिया है | कंपनी ने इस फ़ोन को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लांच किया है , जिसकी कीमत 1,59,999/- रूपए है | इस फ़ोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया है | साथ ही बताया जा रहा है की यह फ़ोन मार्केट में सैमसंग , Oneplus और टेक्नो जैसे मोबाइल्स को टक्कर दे रहा है |

Vivo X Fold 3 Pro 1
Vivo X Fold 3 Pro 2
Vivo X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Pro price in india

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

वहीँ अगर बात करें Vivo X Fold 3 Pro की प्राइस की तो इसकी लॉन्चिंग कीमत भारतीय मार्केट में 1,59,999/- रूपए बताई जा रही है | साथ ही कंपनी ने इसे 16gb रैम और 256gb रोम के साथ पेश किया है | अभी इसकी बुकिंग और सेल शुरू नही हुई ही , जो शायद 13 जून से विवो की ऑफिसियल वेबसाइट , अमेज़न और फ्लिप्कार्ट पर शुरू की जाएगी |

Vivo X Fold 3 Pro Specs (स्पेसिफिकेशन )

SpecsDetails
डिस्प्ले 8.03-Inch AMOLED Main Display, 6.53-Inch Cover Display, 120Hz Refresh Rate
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 Processor
कैमरा 50MP Triple Rear Camera, 32MP Single front camera
बैटरी 5700 mAh Battery, 100W fast charging, 50W Wireless charging
मेमोरी 16GB RAM + 512GB ROM
कनेक्टिविटी 5G Support, Dual sim, Wifi, Bluetooth(v5.4), USB Connectivity
सेंसर Fingerprint sensor(On -Screen), light sensor, proximity sensor
ये भी पढ़ेOnePlus Nord CE 4 Lite 5G जून के अंत में होगा लांच , फीचर्स हुए लीक

डिस्प्ले: कंपनी ने Vivo X Fold 3 Pro में 8.03-इंच की मुख्य डिस्प्ले देने के साथ 6.53 इंच की कवर डिस्प्ले दी है | जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 Hz का है | साथ ही यह डिस्प्ले 4500 निट्स पीक तक ब्राइटनेस दे सकती है |

प्रोसेसर: इस मॉडल में कपानी ने इसकी परफॉरमेंस को बेहतर रखने के लिए qualcomm का sanpdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया है और साथ में 16gb रैम भी दी है | जो प्रोसेसर क एस्थ मिलकर परफॉरमेंस की लेवल को बढ़ाने में मदद करेगी |

ऑपरेटिंग सिस्टम: Vivo X Fold 3 Pro में कंपनी ने एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन v14 पर आधारित OriginOS 4 दिया है जिसका यूजर इंटरफ़ेस यूजर के लिए आसान अनुभव प्रदान करेगा |

बैटरी : कंपनी ने इसमें 5700 mAh की बड़ी बैटरी दी है , जिसे चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग और वायर्ड चार्जिंग दोनों विकल्प मौजूद होंगे इस फ़ोन में , साथ ही बैटरी को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए कंपनी ने 100W का चार्जर दिया है और 50W की फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग भी दी है |

कैमरा सेटअप: Vivo X Fold 3 Pro के रियर में आपको ट्रिपल कैमरा मिलने वाले हैं जिनमे से 50MP का प्राइमरी होगा , और दूसरा भी 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस रहेगा , और साथ में 64MP का पेरिस्कोप लेंस भी इस फ़ोन में मिलेगा | कंपनी ने सेल्फी लेने के लिए Vivo X Fold 3 Pro में 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा भी साथ में दिया है |

मेमोरी: वहीँ अगर बात करें इस फ़ोन में मेमोरी की तो कंपनी ने इसमें एक मात्र सिंगल वैरिएंट दिया है जिसमे आपको 16GB रैम के साथ 512GB का बड़ा स्टोरेज मिलेगा |

Vivo X Fold 3 Pro launch date in india

विवो ने Vivo X Fold 3 Pro को 6 जून 2024 को भारतीय मार्केट में 1,59,999 /0 रूपी की बड़ी कीमत के साथ लांच किया है | यह फ़ोन आपको मार्केट में केवल ब्लैक कवर में मिलेगा | डिवाइस की प्री -बुकिंग शुरू हो चुकी है , इसके लिए आपको विवो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक करना पड़ेगा , और साथ इसकी ऑनलाइन सेल 13 जून से शुरू कर दी जाएगी |

ये भी पढ़े – Techno Phantom V2 Flip की एफसीसी पर हुई लिस्टिंग, जाने लीक्ड स्पेसिफिकेशन और कीमत

Leave a Comment