Techno Phantom V2 Flip की एफसीसी पर हुई लिस्टिंग, जाने लीक्ड स्पेसिफिकेशन और कीमत

Techno phantom v2 flip टेक्नो का यह नया फ्लिप वर्शन 2 एफसीसी प्लेटफार्म पर लिस्टिंग हुआ है , अब इसके जल्दी ही लांच होने की उम्मीद लगे जा रही है , आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की फैंटम वी फ्लिप की सक्सेस को देखते हुए इसे लांच किया जायेगा | एफसीसी प्लेटफार्म पर इस मोबाइल का नया AE11 model नंबर देखा गया ,और साथ ही इसकी कुछ मुख्य विशेषताएं जैसे बैटरी , स्टोरेज आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी है , और अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़िए |

Techno phantom v2 flip की एफसीसी पर लिस्टिंग

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Techno phantom v2 flip की 5 जून 2024 को एफसीसी पर लिस्टिंग की गयी है , जिसमे इसका AE11 model नंबर देखा गया है | लिस्टिंग के अनुसार इस फ़ोन में 4590 mAh की बैटरी देने की संभावना दिखाई दे रही है | और साथ में इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 70W का फ़ास्ट चार्जर भी साथ में दिया जा रहा है |वहीँ दूसरी तरफ Techno phantom v2 flip गीकबेंच साईट पर भी मॉडल नंबर AE11 के साथ नजर आ रहा है | एफसीसी और गीकबेंच पर Techno phantom v2 flip के कुछ specs बताये गये हैं जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं |

TECNO Phantom V2 Flip fcc listing 696x392 1

ये भी पढ़े – Destiny 2 Final Shape release date: जाने रिलीज़ डेट और क्या है रोडमैप ?

Techno phantom v2 flip Specifications(लीक )

एफसीसी और गीकबेंच के अनुसार

  • इस फ़ोन में 4590 mAh की बैटरी दी सकती है , और साथ में इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 70W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा |
  • लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन में ड्यूल बैटरी दी जाएगी |
  • कंपनी ने फ़ोन में 8GB रैम के साथ 256GB का आंतरिक स्टोरेज भी देने का प्रयास किया है |
  • गीकबेंच के अनुसार इसमें Octa -Core MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर मिल सकता है |
  • और साथ बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस प्रोसेसर के साथ 8GB रैम भी मिल सकती है |
  • वहीँ अगर बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें गीकबेंच के अनुसार एंड्राइड का लेटेस्ट वर्शन v14 दिया जा सकता है |
  • एफसीसी प्लेटफार्म और गीकबेंच प्लेटफार्म पर Techno phantom v2 flip AE11 मॉडल के साथ नजर आ रहा है |

Techno phantom v2 flip Expected Price in india

वहीं अगर बात करें Techno phantom v2 flip की अनुमानित प्राइस की तो सबसे पहले आपको Techno phantom v flip के प्राइस की जानकारी देते हैं , गूगल के अनुसार Techno phantom v flip की 8gb रैम के साथ 54,999 /- रूपए और 12gb रैम के साथ 69,999 /- रूपए है | आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं की Techno phantom v2 flip की कीमत भी इसी प्राइस के आस पास होने वाली है |

ये भी पढ़े – Xiaomi 14 Civi की भारत में लांच होने की डेट हुई कन्फर्म , जाने कीमत

Leave a Comment