Xiaomi 14 Civi की भारत में लांच होने की डेट हुई कन्फर्म , जाने कीमत

xiaomi 14 civi जल्दी भी भारत में लांच होगा , कंपनी ने इसके लांच डेट का ऐलान कर दिया है और साथ ही यह मोबाइल गूगल , और अन्य शौपिंग वेबसाइट पर लिस्टिंग किया जा चूका है , जिस पर इसकी लांच डेट की भी घोषणा की गयी है | कंपनी का यह पहला पहने है सीवी सीरीज का जो यह भारत में लांच करेगी |यह फ़ोन भारत में 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB तीन वैरिएंट में पेश किया जायेगा | xiaomi 14 civi की डिटेल्स जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं |

xiaomi 14 civi की कीमत

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर बात करें xiaomi 14 civi की कीमत तो भारत में इसका प्राइस लगभग 45,000 रूपए के आस -पास रहने वाला है | अगर आप ऑनलाइन शौपिंग करते हैं तो इस फ़ोन पर आपको लगभग 3000 रूपए तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है |

xiaomi 14 civi की रिलीज़ डेट

xiaomi 14 civi भारत में 12 जून 2024 को दोपहर के समय लगभग 11 बजे के टाइम पर रिलीज़ किया जायेगा , आप इसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं ,और साथ में बेस्ट शौपिंग वेबसाइट फ्लिप्कार्ट पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा | जिसके चलते अगर आप ऑनलाइन शौपिंग करते है इस फ़ोन की तो आपको लगबग 3000 रूपए बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है |

ये भी पढ़े – Vivo Y300 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन हुए लीक , सामने आई कीमत

xiaomi 14 civi के स्पेसिफिकेशन्स

SpecsDetails
डिस्प्ले 6.55-Inch Display, Curved Display, HDR10+ Support, 120Hz Refresh Rate, 1.5K Resolution
प्रोसेसर Octa-Core Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Chipset
कैमरा Triple Rear camera Setup, 50MP Primary Camera, 50MP Potrait Camera, 12MP Ulta Wide Camera, 32MP Dual Selfie Camera, 4K Ulta HD Support
स्टोरेज 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB
बैटरी 4700 mAh Battery, 67W fast Turbo Charging
सेंसर fingerprint sensor, Light sensor, Proximity sensor

बेहतरीन डिजाईन

कंपनी ने xiaomi 14 civi को इस तरह से डिजाईन किया है की आप इसे देखकर पहली बार में ही इसके दीवाने बन जायेंगे | इसमें तीन कलर के मॉडल लांच किये गये हैं – क्रूज़ ब्लू , माचा ग्रीन तथा मेट फिनिश वाला शेडो ब्लैक शमिल होने | साथ ही इस फ़ोन की मोटाई 7.4 mm होगी | यह मोबाइल IP रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा जायेगा |

xiaomi 14 civi Image 2 696x392 1

ट्रिपल कैमरा सेटअप

xiaomi 14 civi में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा देतुप दिया है और साथ में 50MP का प्राइमरी कैमरा भी दिया है , जो HDR भी सपोर्ट करता है | वहीँ रियर कैमरा में 50MP का पोट्रेट कैमरा और 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा | वहीँ 4K क्वालिटी में सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने 32MP के दो फ्रंट कैमरे भी इस पहने में दिए हैं | आप इन कैमरों के सैंपल इमेज नीचे देख सकते हैं |

दमदार प्रोसेसर

कंपनी ने xiaomi 14 civi में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 दमदार प्रोसेसर दिया है , जो 3GHzतक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है | इसके साथ ही इसमें चार 2.8 GHz Cortex -A720 core तथा तीन 2.0 GHz Cortex-A520 कोर शामिल है | यह प्रोसेसर काफी कम बैटरी उपयोग करता है आयर फ़ास्ट मेमोरी स्पीड देने की क्षमता रखता है |

बड़ी बैटरी

अगर बात करें इस फ़ोन में बैटरी की तो कंपनी ने इस फ़ोन में 4700 mAh की तगड़ी बैटरी दी है और साथ में इसे चार्ज अर्ने के लिए काफी फ़ास्ट और पावरफुल 67W का टर्बो चार्जर भी दिया है| कंपनी का कहना है की यह बैटरी 1600 चार्ज सायकल की कैपेसिटी रखती है |

ये भी पढ़े – Lava Agni 2S 5G गूगल प्ले कंसोल पर हुआ स्पॉट , जल्द होगा लांच , जाने कीमत

Leave a Comment