samsung galaxy S24: 200MP कैमरा, 5000 mAh की बैटरी के साथ इसकी लॉन्च डेट हुई लीक ,जाने कब होगा लॉन्च

samsung galaxy S24: सैमसंग अपने हर हफ्ते नए नए फोन लॉन्च करता है इसी के चलते सैमसंग इस बार भी जल्द ही samsung galaxy S24 को लॉन्च करने वाला है। सैमसंग इस फोन में आपको बेहतरीन फीचर्स देने वाला है । S22 की सफलता के बाद सैमसंग ने s series के काफी फोन लॉन्च किए है और साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान किए है । कंपनी ने samsung galaxy S24 की सीरीज लॉन्च करने का unofficial अनाउंस कर दी है। आइए देखते है कंपनी इस नए फोन में क्या फीचर्स देने वाली है।

samsung galaxy S24 Highlights (leaked)

  • कंपनी samsung galaxy S24 को लगभग 17 जनवरी तक लॉन्च कर सकता है।
  • फोन में आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है।
  • कंपनी फोन में आपको 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज भी दे रही है।
  • साथ ही फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का processor मिलेगा।
  • फोन की कीमत लगभग 92,999/– रुपए हो सकती है।

samsung galaxy S24 स्पेसिफिकेशन (लीक)

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

फोन के कुछ specifications लीक हुए है और साथ ही खुद कंपनी ने फोन में मिलने वाले आधुनिक फीचर्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किए है।

डिजाइन: कंपनी ने फोन की लंबाई 17.27 cm की दी है साथ ही फोन आपको 4 कलर्स grey, black, yellow और violet में मिलने वाला है। साथ ही इसमें आपको स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। इसके पीछे की साइड 4 कैमरा और LED flash light भी देखने को मिलेगी।

कैमरा : अगर फोन में कैमरा specs की बात करे तो इसमें आपको पीछे की तरफ चार कैमरे मिलने वाले है जिसमे से आपको प्राइमरी कैमरा 200MP का मिलने वाला है। और साथ ही आपको इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। इसके प्राइमरी का वीडियो जूमिंग आपको डिजिटल जूमिंग देखने को मिल सकता है।साथ ही इसकी मीडिया resolution 16000 × 12500 px हो सकती है।

प्रोसेसर : samsung galaxy S24 में आपको बहुत ही बेहतरीन और अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिसका नाम Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 है जो साल 2022 में लॉन्च किया गया था। जो आपके फोन की बैटरी हेल्थ और परफॉर्मेंस को बैलेंस में रखने के लिए काफी अच्छा होता है। साथ ही इसमें आपको 3.3 GHz का सीपीयू भी मिलेगा।

बैटरी क्षमता : कंपनी इस फोन में 5000 mAh की बैटरी देगी इसके साथ ही इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिलेगी। साथ ही फोन की बैटरी को आप 45w फास्ट चार्जिंग के साथ मात्र 30मिनट में 65%तक चार्ज कर सकते है।

कनेक्टिविटी : फोन आपको 5G support में मिलने वाला है और साथ ही इसमें आपको dual sim nano technology के साथ मिलने वाली है। फोन में आपको ब्लूटूथ, wi-fi लेटेस्ट वर्जन के साथ कार्य करते नजर आने वाले है।

Samsung Galaxy S24 launch date in india

samsung galaxy S24 जल्द ही आपको भारत के बाजारों में देखने को मिल सकता है यह फोन आपको 17 जनवरी 2024 तक देखने मिलेगा लेकिन अभी तक इसकी ऑफिशियल डेट सामने नही आई है। साथ यह फोन आपको लगभग 92,999 रुपए की कीमत में मिलेगा।

यह भी पढ़े –

OnePlus 12 : कंपनी ने OnePlus 12 की रिलीज डेट की कन्फर्म , इस तारीख को दस्तक देगा ये धांसू 5G फोन

Leave a Comment