UP Police Constable 2023 के 27 तारीख से हो रहे आवेदन शुरू , इस प्रकार से करना पड़ेगा आवेदन

UP Police Constable 2023 : UP Police Constable की भर्ती आ गयी है जो भी कैंडिडेट up police 2023 के लिए तैयारी कर रहे थे और जिनका up police में नौकरी करने का सपना है अब उसके लिए काफी सुनहरा मौका है जिसकी मदद से वह अपने सपने पूरे कर सकते है | उत्तर – प्रदेश सरकार ने कुल 60244 पदों पर UP Police Constable की भर्ती निकाली है जिसमे 18 से 25 साल तक के condidate इसमें आवेदन कर सकेंगे वहीँ महिलायों के लिए 18 से 28 साल तक के महिला condidate इसमें आवेदन कर पाएंगी |

UP Police Constable में कुल कितने पद है ?

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 60244 पदों पर भर्ती निकाली है जो भी condidate उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते है तो उनके लिए यह सुनहरा मौका है ,इसमें निम्न category के अनुसार पद निकाले गये है |

GeneralOBCSCSTEWSकुल पद
2410216264126501204602460244
UP Police Constable total vacancy category wise

UP Police Constable 2023 में आवेदन के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट के लिए बहुत ही सुनहरा मौका दिया है जो भी कैंडिडेट उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह इसमें आवेदन कर सकते है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल 60244 पदों पर भर्ती निकाली है | UP Police Constable 2023 में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास कम से कम 12th की योग्यता होना अनिवार्य है और साथ ही उसकी age कम सेकम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए | महिलायों के लिए कम से कम 18 साल और अधिकतम 28 साल की जरूरत है |इसके साथ ही डिग्री , डिप्लोमा भी इसमें आवेदन कर सकते है |

UP Police Constable 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ?

जो भी कैंडिडेट UP Police Constable 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले उनकी आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए जिसके बाद ही वो इसमें अप्लाई कर सकते है | UP Police Constable 2023 में आवेदन करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करे –

  1. सबसे पहले आपको uppbpb.gov.in को ओपन करना है |
  2. उसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा|
  3. वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक option दिखेगा ,जिस पर जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है |
  4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास इसका username और password मिलेगा |
  5. यूजर id और पासवर्ड से login करने के बाद आप अपना आवेदन कर सकते है |

UP Police Constable 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

UP Police Constable 2023 की भर्ती के लिए जोभी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते है तो उनके आवेदन प्रिक्रिया 27 दिसम्बर 2023 से शुरू हो गयी है और आवेदन की यह प्रिक्रिया 16 जनवरी 2024 तक चलेगी | UP Police Constable 2023 में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के लोगो के लिए 400 रूपए का शुल्क देना पड़ेगा | साथ ही इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास कम से कम राज्य के बोर्ड व केंद्र के बोर्ड से 12वी तक की तोग्यता होनी अनिवार्य है |

यह भी पड़े – IOCL Apprentice requirements 2023: IOCL ने निकाली 1800 पदो पर apprentice के लिए भर्ती,फ्री में हो रहे है आवेदन

Leave a Comment