UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 : डिप्लोमा धारकों के लिए सुनहरा मौका , 4016 पदों पर आवेदन शुरू

UPSSSC ने जूनियर इंजीनियर के के लिए 4016 पदों डिप्लोमा धारकों के लिए आवेदन फॉर्म निकाले हैं | जिन बच्चो से Civil Engineering से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर रखा है उनके लिए यह सुनहरा मौका है JE बनने का | नीचेUPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | आप आराम से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं |

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 (विवरण )

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

UPSSSC ने जूनियर इंजीनियर के लिए 4016 पदों डिप्लोमा धारकों के लिए आवेदन फॉर्म निकाले हैं | साथ ही जिन कैंडिडेट्स ने civil से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर रखा है तो उनके लिए बहुत ही बेहतरीन मौका है Civil Engineering में पाना कैरिएर बनाने का | 18 से लेकर 40 वर्ष आयु तक के कैंडिडेट्स इस job के लिए अप्लाई कर सकेंगे | आपली करने के लिए आपके पास PET का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है |

भर्ती का नाम UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024
कुल रिक्त पद 4016 पद
आवेदन फीस सभी के लिए 25/- रूपए मात्र
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि 7 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2024
आवेदन माध्यम ऑनलाइन माध्यम
ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in
UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 (विवरण )

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 Total Vacancy

Post Name GeneralEWSOBCSCSTTotal
Junior Engineer Civil15223151362779384016

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 Eligibility (पात्रता मानदंड )

अगर बात करें UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 के लिए योग्यता की तो इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स के पास Pre Exam Test (PET) का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है | इसके साथ ही कैंडिडेट ने सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया है | इसके बाद ही कैंडिडेट इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकेगा |

  • UPSSSC PET Score 2023
  • Diploma in Civil Engineering – Any Board in india

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 Age Limit (आयु सीमा )

Junior Engineer Civil में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वह इस job के लिए आवेदन कर सकेगा |

  • Minimum Age : 18 वर्ष
  • Maximum Age : 40 वर्ष

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 Application Fees ( आवेदन शुल्क )

Junior Engineer Civil में आवेदन करने के लिए इसकी आवेदन फीस काफी कम है , इसमें आवेदन करने के लिए सभी category के कैंडिडेट्स को केवल 25 रूपए का शुल्क देना पड़ेगा | साथ ही इसमें आवेदन आप SBI बैंक के द्वारा कर पाएंगे | आपको आवेदन की फीस 7 जून 2024 तक कर देनी है |

UPSSSC Junior Engineer Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप Junior Engineer Civil के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ये स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे |

  1. सबसे पहले आपको UPSSSC की ऑफिसियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना है |
  2. उसके बाद आपको ऊपर बताये गये सभी जरुरी दस्तावेज आपने पास रख लेने हैं |
  3. उसके बाद आपको ठीक प्रकार से अपना आवेदन फॉर्म भरना है , बिना कोई गलती किये हुए |
  4. आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे ठीक प्रकार से जांच लेना है , अगर कोई गलती की तो वापस फिर से एडिट करना है |
  5. आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क देना होगा , ध्यान रहे बिना आवेदन शुक्ल पूरा किये बिना आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा |
  6. आवेदन शुल्क देने के बाद आपको सबमिशन फाइल डाउनलोड कर लेनी है |

ये भी पढ़े – DSSSB Recruitment 2024 Notification के लिए आवेदन शुरू , जाने अंतिम तिथि , योग्यता , वेतन

Leave a Comment