12 इंच स्क्रीन और 256GB स्टोरेज के साथ Honor Pad 9 होने जा रहा है लांच

Honor Pad 9: 12 इंच स्क्रीन और 256GB स्टोरेज के साथ Honor Pad 9 होने जा रहा है लांच | MWC 2024 के मंच पर Honor ने अपना नया टेबलेट Honor Pad 9 प्रस्तुत किया था | लेकिन अब जल्दी ही यह भारत में लांच होगा | कंपनी ने इसके लांच Date का ऐलान कर दिया गया है |Honor Pad 9 भारत में लगभग 28,000 रूपए से कम में उपलब्ध है | इसके साथ ही अमेज़न ने इस ऑफर को और भी आकर्षक बनाया है | खरीदते समय भारतीय ग्राहकों को Honor ब्लूटूथ Keyboards मुफ्त मिलेगा |नीचे Honor Pad 9 के कुछ महत्वपूर्ण specs और लांच डेट के बारे में बताया है |

Honor Pad 9 specifications (ग्लोबल )

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

डिज़ाइन:

  • 555 ग्राम वजन और 6.96 मिमी मोटाई वाला पतला और हल्का टैबलेट
  • यूनिक डिजाइन के लिए बीच में स्थित कैमरा
  • मजबूत मेटल बॉडी

डिस्प्ले:

  • 12.1-इंच, 2.5K एलसीडी डिस्प्ले
  • हाई स्क्रीन-टू-बॉडी Ratio और 120Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट
  • आंखों की सुरक्षा के लिए TÜV Rheinland रेटिंग

Processor:

  • एंड्रॉइड 13 आधारित MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • शक्तिशाली Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर
  • 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 16GB तक रैम बढ़ाने के लिए टर्बो रैम तकनीक

कैमरा:

  • 13MP का रियर कैमरा
  • 8MP का सेल्फी कैमरा

बैटरी:

  • 8300mAh की बड़ी बैटरी
  • 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

अन्य :

  • 4 स्पीकर
  • DTS:X अल्ट्रा सराउंड साउंड
  • Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.1
  • मल्टी-स्क्रीन सहयोग

Honor Pad 9 Price (लीक )

अगर बात करूँ Honor Pad 9 की ग्लोबल कीमत की तो यह अन्य देशों में EUR 349 की स्टार्टिंग कीमत के साथ इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया जायेगा | साथ ही इसकी भारतीय कीमत लगभग 28,000 रूपए हो सकती है | आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अगर आप इसे अमेज़न के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको Honor Bluetooth Keyboard Free में इसके साथ मिलेगा |

Honor Pad 9 launch date (ग्लोबल )

Honor Pad 9 को जल्दी ही कंपनी ग्लोबली लांच करेगी | यकीन अभी कंपनी ने इसकी ऑफिसियल तारीख घोषित नही की है | कंपनी ने अपने ऑफिसियल X अकाउंट पर इसकी लांच होने की जानकारी दी है |

Leave a Comment