भारत में लांच होने वाला है पहला AI Active Halo Lighting वाला फ़ोन , देखें कीमत

Infinix Note 40 Pro 5G Series को Infinix जल्द ही भारत में लांचकरेगी लेकिन यह सीरीज सबसे पहले 18 मार्च को चीन में release की जाएगी | लेकिन लांच से पहले इसके कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं | Infinix ने अपने ऑफिसियल Youtube चैनल पर इसके features औए specs की सीरीज लांच कर दी है , जिससे उपयोगकर्ताओ o इसके upcoming features के बारे में सभी जानकारी लांच से पहले मिल गयी है | नीचे मैंने Infinix Note 40 5G Series के लांच कीमत , फीचर्स और लांच डेट की चर्चा की है |

Infinix Note 40 Pro 5G Series

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Infinix Note 40 5G Series को जल्दी ही भारत में लांच किया जायेगा लेकिन अभी तक इसकी ऑफिसियल लांच डेट सामने नही आई है , लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस सीरीज में Infinix Note 40 5G , Infinix Note 40 5G Pro और Infinix Note 40 5G Pro+ मॉडल लांच किये जायेंगे | साथ ही भारत में इनकी कीमत लगभग 27,300 रूपए से शुरू की जाएगी |

Infinix Note 40 5G Price (लीक )

अगर बात करें Infinix Note 40 5G Series में लांच होने फोंस की तो भारत में इनकी कीमत लगभग 27,300 रूपए से शुरू होगी , साथ ही इस फ़ोन में 8GB RAM तथा 256GB स्टोरेज दिए जाने की बात सामने आई है | कंपनी इसे 18 मार्च को चीन में लांच करेगी |

Infinix Note 40 5G Pro में मिलेगी AI Active Halo Lighting

infinix note 30 pro infinix 1709889100961
Image Source – Gadgets 360

Infinix Note 40 5G Pro Series को भारत में पहली बार AI Active Halo Lighting से लेबल किया गया है | इस सीरीज के स्मार्टफोन कंपनी के ऑफिसियल youtube चैनल पर अपलोड किये गये हैं | साथ ही विडियो में दिखाया गया है की इस phone में पीछे कैमरा सेटअप कलरफुल लाइट के साथ सक्रिय है | ये कलरफुल फ़्लैश लाइट फ़ोन को voice command देने पर active होगी तथा आर्टिफीसियल आवाज में अपनी प्रितिक्रिया भी देगी | साथ ही AI Active Halo Lighting काफी हद तक Apple की SIRI तथा Alexa की तरह काम करेगी |

Infinix Note 40 5G Pro Series : शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी

Infinix Note 40 Pro स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लीक के अनुसार, यह फोन दमदार MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 6.78 इंच की पंच-होल एमोलेड स्क्रीन होगी जो शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करेगी।

फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो आपको शानदार तस्वीरें और वीडियो लेने की सुविधा देगा।

5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ, आपको पूरे दिन फोन चलाने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से आप फोन को झटपट चार्ज कर सकेंगे।

Infinix Note 40 Pro+ में 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं भी दी जा सकती हैं। यह Infinix का पहला वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन होगा।

Infinix Note 40 Pro उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा जो एक दमदार और किफायती स्मार्टफोन की तलाश में हैं।

Infinix Note 40 5G Pro Series

ये भी पढ़े – Sora Open ai: ChatGPT ने लांच किया नया AI मॉडल , जाने क्या है खास ?

Leave a Comment