Redmi Turbo 3: 50MP कैमरा, 90W चार्जिंग, अप्रैल में लॉन्च,जानिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन की खासियतें!

Redmi Turbo 3 launch date: Redmi Turbo 3 अप्रैल 2024 में लांच हो सकता है , कंपनी ने इसकी लांच डेट को लेकर ऑफिसियल अनाउंसमेंट की है और बताया है की इसे अप्रैल के एंड तक मार्केट में प्रस्तुत करेंगे | कंपनी ने इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा देगी और साथ में 90W फ़ास्ट चार्जिंग वाला चार्जर भी | गूगल पर अभी इसकी कीमत लगभग 23,500 /- रूपए बताई जा रही है |

Redmi Turbo 3 price Gsmarena (लीक )

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर बात करें Redmi Turbo 3के प्राइस की तो कंपनी ने इसे चाइना में लांच कर दिया है , वहां पर इसकी कीमत 23,500 /- रूपए से शुरू की गयी है , चाइना में इसे 4 वैरिएंट के साथ पेश किया गया है जो मैंने नीचे दिखाए है |

  • 12GB RAM+ 256GB ROM- RS. 23,500/-
  • 12GB RAM+512GB ROM- RS. 26,500/-
  • 16GB RAM+ 512GB ROM- Rs. 28,800/-
  • 16GB RAM+ 1TB ROM – Rs.32,300/-

Redmi Turbo 3 Features(अनुमानित )

अगर बात करू इसमें मिलने वाले फीचर की तो कंपनी ने इसमें काफी बेहतरीन और एनी फोन की तुलना में अच्छे फीचर प्रदान करने वाली है , Redmi Turbo 3 के कुछ मुख्य फीचर्स नीचे दिखाए हैं –

Display : Redmi Turbo 3 में 6.67 इंच की डिस्प्ले इलेगी , जो 1.5k resolution के साथ AMOLED डिस्प्ले होगी | इसके साथ ही इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट लगभग 160Hz का होगा | जिसकी पीक ब्राइटनेस 24,00 निट्स होगी |

Redmi Turbo 3 display
Image Source- Gsmarena.com

ये भी पढ़े- Realme P1 Pro 5G: Snapdragon Gen 6 प्रोसेसर और 3D VC Cooling System वाला धांसू 5G स्मार्टफोन

Processor : कंपनी ने इसमें काफी बड़ा और दमदार प्रोसेसर दे रही है | जिसका नाम Octa-Core Snapdragon 8 Gen 3 है , इस चिपसेट की खास बात यह है की मीडिया और परफॉरमेंस के बारे में काफी बड़ा और अच्छा प्रोसेसर है |

Battery : Redmi Turbo 3 को चलाने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो एक बार चार्ज करने पर काफी समय तक चलेगी | वहीँ बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W का फ़ास्ट चार्जर भी साथ में दिया गया है |

Operating System : बेहतर यूजर इंटरेक्शन और UI के लिए कंपनी ने इसमें HyperOS एंड्राइड के लेटेस्ट वर्शन v14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है , जो यूजर को आसान और सरल अनुभव प्रदान करेगा |

Camera : Redmi Turbo 3 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा , जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा और साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया जायेगा , जिसमे आपको 10X डिजिटल जूमिंग भी देखने को मिल सकती है | सेल्फी लेने के लिए कंपनी ने इसमें 20MP का सिंगल फ्रंट कैमरा भी दिया है |

Redmi Turbo 3 camera
Image Source- Gsmarena.com

Redmi Turbo 3 कब होगा भारत में लांच ?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Redmi Turbo 3 चाइना में लांच हो चुका है, चाइना में इसकी स्टार्टिंग कीमत CNY 1,999 (Rs. 23,500 /-) से शुरू की गयी है | कंपनी ने भारत में लांच करने के लिए ऑफिसियल ऐलान कर दिया है और बताया है की इसे अप्रैल के अंत तक भारत में पेश कर दिया जायेगा |

ये भी पढ़े-Realme GT Neo6 SE: गेमिंग के लिए धांसू फ़ोन, 11 अप्रैल को लांच!

Leave a Comment