ICG Navik GD 2024 Exam City Released : जल्दी करें चेक , चेक करते समय ये गलती न करें !

ICG Navik GD 2024: Indian Coast Guard Navik GD 2024 की परीक्षा के लिए बोर्ड ने एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट रिलीज़ कर दी है | जिन कैंडिडेट्स ने Indian Coast Guard Navik GD 2024 की परीक्षा के के लिए आवेदन फॉर्म भरा था उनका एग्जाम अप्रैल में होने वाला है | अब आप लोग अपने लॉग इन ID के माध्यम से अपना एग्जाम सिटी और डेट चेक कर सकते हैं , एग्जाम सिटी और डेट कैसे चेक करना है इसके लिए नीचे पढ़े |

Check Indian Coast Guard Navik GD 2024 Exam Date

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ICG ने 12वीं पास छात्रो के लिए 260 पदों पर भर्ती निकाली थी , जिसके आवेदन फॉर्म 13 फरवरी 2024 से भरना शुरू किये गये थे और साथ ही इनकी अंतिम तिथि 3 मार्च 2024 थी | ICG बोर्ड ने पहले ही सूचित कर दिया था की Indian Coast Guard Navik GD 2024की परीक्षा अप्रैल माह में संपन्न करायी जाएगी | इसलिए बोर्ड ने 8 अप्रैल को होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट रिलीज़ कर दी हैं | कैंडिडेट आपने अपने डैशबोर्ड में जाकर चेक कर सकते हैं |

ये भी पढ़े – अब बैंक जाने की जरुरत नही , UPI के माध्यम से डाल सकेंगे खाते में पैसे , पढ़े RBI की स्कीम

How to check Indian Coast Guard Navik GD 2024 Exam City ?

अगर आपको नही पता की कैसे आपको एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट चेक करनी है तो नीचे दिए गये सभी स्टेप ध्यानपूर्वक पढ़े –

  • सबसे पहले आपको Indian Coast Guard की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in को खोलना है |
  • उसके बाद आपको Navik GD Requirement exam city/ date पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपको आपको अपना रजिस्ट्रेशन id और पासवर्ड डालना होगा
  • जैसे ही आप सफलतापूर्वक लॉग इन करते है , उसके बाद आप अपना एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट चेक कर पाएंगे |

ICG Admit Card 2024 Download कैसे करें ?

अगर बात करें ICG एडमिट कार्ड की तो बोर्ड की घोषणा के अनुसार इसके एडमिट 48 से 72 घंटे पहले रिलीज़ किये जायेंगे | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गये विवरण के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

ये भी पढ़े- CUET Correction window हुई ओपन , करेक्शन करते समय ये गलती पुनः न करें

Leave a Comment